निकिता हत्याकांड : धर्मगुरुओं ने रखा उपवास

गुरुग्राम : निकिता हत्याकांड को लेकर संत परिषद ने सनातन धर्म के धर्मगुरुओं का ध्यानाकर्षित करने के लिए एक दिवसीय उपवास रखा। परिषद के राष्ट्रीय संयोजक यति नरसिंहानंद सरस्वती ने कहा कि जिस प्रकार से देश के विभिन्न प्रदेशों में जिहादी निर्दोष हिंदूओं का विशेष रुप से बेटियों की हत्या कर रहे हैं, वह इस बात का सूचक है कि उन्होंने अपनी ओर से अघोषित गृहयुद्ध आरंभ कर दिया है। धर्म परिवर्तन के मामले भी सामने आ रहे हैं। उन्होंने बल्लभगढ़ की घटना का उल्लेख करते हुए कहा कि यदि ऐसी घटनाओं को सरकार ने गंभीरता से नहीं लिया तो ये घटनाएं बढ़ती ही जाएंगी, जिससे समाज का ताना-बाना छिन्न-भिन्न हो जाएगा। उन्होंने धर्मगुरुओं से आग्रह किया कि इस अभूतपूर्व संकट के समय उन्हें मौन नहीं रहना चाहिए। खुलकर समाज का नेतृत्व करें, ताकि असुरक्षा की भावना समाज में व्याप्त न हो सके।
उन्होंने अन्य देशों का उदाहरण देते हुए कहा कि जब अन्य समुदाय के धर्मगुरु समाज को व्यवस्थित करने के लिए कार्यवाही करते हैं तो सनातन धर्म के धर्मगुरु इस प्रकार की कार्यवाही करने से क्यों कतरा रहे हैं। हठयोगी महाराज यति सेवानंद सरस्वती आदि ने भी कहा कि हिंदूओं के धर्मगुरु सनातन धर्म और हिंदूओं की रक्षा तो दूर, उनके लिए आवाज तक नहीं उठाते। ऐसे में सनातन धर्म और उससे जुड़ा समाज कैसे बच पाएगा। अपने अस्तित्व की रक्षा के लिए खुद ही लडऩा पड़ेगा। इस उपवास का कई धार्मिक व सामाजिक संगठनों ने भी समर्थन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *