अफवाहों और प्रलोभन से बचकर मुद्दों के आधार पर वोट करेंगे बरोदावासी : सांसद दीपेंद्र

गोहाना(सोनीपत): बरोदा में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने जसराना, भैंसवाल, बली ब्राह्मण, चिडाना और शामड़ी में रोड शो करते हुए जनसभाओं को संबोधित किया। इस मौक़े पर उमड़ी भीड़ को देखकर सांसद दीपेंद्र कांग्रेस उम्मीदवार इंदुराज नरवाल की जीत को लेकर आश्वस्त नज़र आए। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि आज 5 बजे से चुनाव प्रचार ख़त्म हो जाएगा लेकिन उसके बाद असली चुनाव शुरू होगा। अब अगले 48 घंटे नेताओं का नहीं बल्कि जनता का चुनाव है। तमाम कार्यकर्ता और आमजन को 3 तारीख़ के दिन अंतिम वोट पड़ने तक पूरी तरह एकजुट, जागरूक और अलर्ट रहना है। क्योंकि लगातार अलग-अलग गांवों से ऐसी ख़बरें सामने आ रही हैं, जिससे पता चल रहा है कि सत्ताधारी गठबंधन वोट हासिल करने के लिए ओछे हथकंडे अपना रहा है। अगर आप लोगों को कहीं भी आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की कोई जानकारी मिले तो उसके बारे में फौरन पार्टी ऑफिस को सूचित कीजिए और सुनिश्चित कीजिए कि कोई भी शख्स नियमों की उल्लंघनना ना कर पाए।
दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि जनता को अनैतिक प्रलोभन और अफवाहों से बच कर रहना है और मुद्दों के आधार पर अपने विवेक का इस्तेमाल करते हुए वोट देना है। हमें किसी भी सूरत में अपने असली मुद्दों से नहीं भटकना है। जनता को ध्यान में रखना है कि बीजेपी ने 6 साल बरोदा को हरियाणा का हिस्सा तक नहीं माना और उसकी जमकर अनदेखी की। जनता को याद रखना है कि किस तरह इस सरकार ने हरियाणा को विकास की पटरी से उतारकर बेरोज़गारी, अपराध, नशे और दूसरी बुराइयों में पहले नंबर का प्रदेश बना दिया। किसान याद रखें कि इस सरकार ने उनपर कृषि विरोधी 3 क़ानून थोपे। उसके बाद 1 करोड़ रुपये जुर्माना वसूली का क़ानून भी थोप दिया है। किसानों को याद रखना है कि इस सरकार ने उनकी एमएसपी और मंडी व्यवस्था को कमज़ोर करने की कोशिश की और विरोध करने पर पीपली में किसानों पर लाठियां बरसाई और बुज़ुर्गों तक को लहुलुहान किया।
दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि आज बरोदावासियों की एक-एक वोट प्रदेश में परिवर्तन का इतिहास लिखने की ताक़त रखती है। इस सरकार ने बेशक बरोदावासियों को हरियाणा का हिस्सा नहीं समझा हो, लेकिन बरोदावासी ख़ुद को पूरे हरियाणा का प्रहरी मानकर प्रदेशहित में फ़ैसला लेंगे। पूरा हरियाणा आज बरोदा की तरफ देख रहा है। प्रदेश का हर तबका चाहता है कि बरोदा की जनता इस सरकार को ऐसा झटका दे, जिससे सरकार का संभलना मुश्किल हो जाए। बरोदावासियों को ध्यान रखना है कि बरोदा में कांग्रेस उम्मीदवार इंदुराज नरवाल की जीत जितनी बड़ी होगी, इस सरकार की मियाद उतनी ही छोटी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *