सभी वायदों को पूरा किया जाएगा : महेश चौहान

फर्रुखनगर (नरेश शर्मा) : हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के विशेष सचिव महेश चौहान भोड़ा ने कहा कि प्रदेश की गठबंध सरकार द्वारा चुनाव किए गए सभी वायदों को पूरा किया जाएगा। कोरोना काल के दौरान रुके विकास को गति देने के लिए सरकारी व्यवस्था धीरे धीरे पटरी पर लौटने लगी है। जल्द ही हरियाणा के ग्रामीण इलाकों की शहरी तर्ज पर कायपलट होगी।
यह बात उन्होंने खंड के गांव ढ़ाणा में गोल्ड जिम प्रांगण आयोजित सम्मान समारोह में कहीं। जीम संचालक सतेंद्र सिंह उर्फ सीटी धनखड, चौधरी धर्मसिंह, पूर्णसिंह, कर्मबीर धनखड, सरपंच प्रवीण धनखड, टेकचंद, हरज्ञान सिंह, दरोगा जितेंद्र सिंह धनखड, सरपंच सत्यदेव शर्मा कासन, लीलू प्रधान, बंटी पंच आदि ग्रामीणों ने फूलमालाओं, पगड़ी से सम्मान किया। महेश चौहान बोहडा ने कहा कि हरियाणा के निर्माता एवं जननायक पूर्व उप प्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल के परिवार की जब भी प्रदेश में सरकार बनी तभी पूरे प्रदेश में नौकरी, विकास के कार्य युद्ध स्तर पर कराए गए। नौकरी देना गुनाह नहीं है। बावजूद इसके भी कांग्रेस सरकार द्वारा राजनितिक टीस के चलते पूर्व सीएम ओम प्रकाश चौटाला, पूर्व सांसद चौधरी अजय सिंह चौटाला को जेल में डाल दिया गया। हरियाणा में जेजेपी व बीजेपी की गठबंधन सरकार में उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला गरीब, कमेरे, किसान और युवा बेरोजगारों के हितो को ध्यान में रख कर नई नई योजनाएं, नियम लागू करके लाभ पहुंचाने का कार्य कर रहे है। उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार देना उनकी सरकार की प्रथम प्राथिमकता है। युवा पर्ची खर्ची वाले किसी बिचौनलिये के चक्कर में ना आये। सरकार रोजगार देने में किसी प्रकार का कोई भेदभाव नहीं बरत रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सबसे ज्यादा राजस्व देने वाले जिला गुरुग्राम की भले ही पूर्व की सरकारों द्वारा उपेक्षा की गई हो लेकिन गठबंधन की सरकार में बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य कराए जा रहे है।
इस मौके पर जेजेपी के जिला अध्यक्ष रिषी राज राणा, जेजेपी नेता अनिल बांस लाम्बी, हल्का प्रधान बादशाहपुर तेजू ठेकेदार ढोहरका, लीलू प्रधान, भारत लम्बरदार, बंटी पंच, राकेश् सेखावत, रविंद्र श्योराण, राजेश कुमार, जिला पार्षद दीपचंद, अनिल सरपंच झुंड सराय, संदीप कुमार, बिजेंद्र फौजी, जसबीर सिंह, विक्रम पंच, दिनेश पंच, रविंद्र कुमार, बिल्लू प्रधान, सोमदत, जयविंदर, सूरजभान, चांद सिंह, सुरेश शर्मा पंच आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *