भाजपा-नगर निगम की “सोई इच्छाशक्ति”, गुरुग्राम गड्ढों का शहर बन चुका है: वर्धन यादव
गुरुग्राम : कांग्रेस जिलाध्यक्ष (ग्रामीण) वर्धन यादव की अगुवाई में कार्यकर्ताओं और सेक्टर-46 आरडब्ल्यूए ने गुरुग्राम की टूटी-फूटी सड़कों पर उतरकर भाजपा सरकार और नगर निगम की पोल खोल दी। आदर्श पार्क क्षेत्र में कांग्रेसियों ने खुद फावड़ा और तगाड़ी उठाकर गड्ढे भरे और सरकार को आईना दिखाया।
वर्धन यादव ने कहा कि आज ये हालत है कि गुरुग्राम की कोई भी सड़क ऐसी नहीं बची जिस पर गड्ढों का साम्राज्य न हो। छोटे गड्ढे तो दूर, मुख्य मार्गों पर इतने बड़े गड्ढे हो चुके हैं कि ऐसा लगता है मानो गाड़ियों को सड़कों पर नहीं बल्कि गड्ढों में चलाया जा रहा हो। नतीजा – रोजाना हादसे और गाड़ियां बाड़।
जिलाध्यक्ष यादव ने भाजपा सरकार और निगम प्रशासन को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा कि “सरकार और नगर निगम के पास पैसों की कमी नहीं है, कमी तो सिर्फ काम करने की इच्छाशक्ति की है।” हाउस टैक्स और रोड टैक्स जनता दे रही है लेकिन बदले में उसे टूटी हुई सड़कें और मौत के गड्ढे मिल रहे हैं। ग्रामीण इलाकों की हालत तो और भी भयावह है। वहाँ की सड़कें इतनी जर्जर हो चुकी हैं कि लोग अपने वाहन लाइन बनाकर निकालते हैं।
“जनता के पैसों पर भ्रष्टाचार का खेल”
यादव ने कहा कि जनता की खून-पसीने की कमाई भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही है। निगम बार-बार गड्ढे भरने के दावे करता है, लेकिन नतीजा हर बार शून्य। बरसात में ये गड्ढे हादसों को न्योता देते हैं। भाजपा सरकार और निगम मिलकर गुरुग्राम को लूटने का अड्डा बना चुके हैं।
“वर्धन यादव ने की सरकार को जगाने की कोशिश”
अपने कार्यकर्ताओं को साथ लेकर आरडब्ल्यूए के सहयोग से किए गए अनूठे प्रदर्शन से उन्होंने सरकार को जगाने काम किया है। अब देखना यह होगा कि सरकार इस पर क्या कार्रवाई करती है। सरकार यदि सडक़ों की मरम्मत और निर्माण कार्य कराती है तो इससे सडक़ों की हालत में सुधार हो सकता है और दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है। लेकिन सरकार की इच्छाशक्ति खत्म हो चुकी है।
वर्धन यादव ने चेतावनी दी कि अगर भाजपा सरकार अभी भी नहीं जागी तो कांग्रेस सड़क से लेकर विधानसभा तक सत्ताधारियों का चैन छीन लेगी।
इस दौरान कार्यक्रम के संयोजक सेक्टर 46 RWA अध्यक्ष राज कुमार यादव, सूबे सिंह यादव, चौधरी संतोख सिंह, कुलदीप गुज्जर, मुकेश डागर, पवन चौधरी, भोले गुज्जर, कैप्टेन सीशपाल, रविन्द्र वाल्मीकि, संजय भारद्वाज, रविन्द्र तंवर, संदीप ठकरान, सेक्टर 46 मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष पवन यादव सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।