हरियाणा दिवस पर फर्रुखनगर में वूशू प्रतियोगिता का आयोजन

फर्रुखनगर (नरेश शर्मा) : हरियाणा दिवस के अवसर पर स्थानीय राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्याल प्रांगण में जिला खेल विभाग के तत्वाधान में एक दिवसीय वूशू प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोंगिता में विभिन्न भार वर्ग के 75 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। उसका शुभारम्भ विधायक राकेश दौलताबाद के पीए संजु यादव व नपा चेयरपर्शन सुमन यादव ने संयुक्त रुप से किया। विजेता प्रतिभागियों को थाना फर्रुखनगर के एडिशनल एसएचओ सब इंस्पेक्टर देविंद्र कुमार ने मेडल पहना कर सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य का आर्शिवाद दिया।
सब इंस्पैक्टर देविंद्र कुमार ने कहा कि खेल स्वास्थ्य जीवन का मुख्य केंद्र बिंदू है। खेलों से स्वास्थ्य उत्तम होता ही है साथ में नौकरी के अच्चे अवसर भी है। सरकार विभिन्न खेल प्रतियोगिता में देश व प्रदेश का नाम रोशन करने वाले प्रतिभागियों को नगद ईनाम और सरकारी नौकरी देकर सम्मानित करती है। इसलिए शिक्षा के साथ साथ युवा वर्ग खेलों पर विशेष फोक्स दे।
इस मौके पर कोच कुलदीप कटारिया ने बताया कि लडकियों की वूशू प्रतियोगिता में अनिता, गूंजन, कविता ने गोल्ड तथा लक्ष्मी, रस्मी, अवनी ने रजत मेडल जीते। वहीं लडकों के वर्ग में हर्ष, देव सैनी, रोहित, मयंक , प्रियांशु, विकास, शशीकांत, शुभम, रोनित, सन्नी, भव्य, सौरभ ने गोल्ड मेडल तथा दीपांशु, चेतन, विनित, मुकुल, देव, मदन, भवेश, परजमीत, सुनील सैनी, हार्दिक, हेमंत, योगेश, उमेश ने रजत मेडल जीत कर क्षेत्र का नाम रोशन किया।
इस अवसर पर ईश्वर पहलवान, संतोष सैनी, नवीन सैनी, सुधीर सैनी, परिवर्तन संघ के शहरी अध्यक्ष प्रदीप कुमार, काले सैनी पहलवान, अश्वनी कुमार, राजेश शर्मा आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *