अमित स्वामी ने गृह सचिव, हरियाणा से की भेंट व किया सम्मानित

रेवाड़ी : यंग मैन्स एसोसियेशन आफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा एशियन बाडी बिल्डिंग एवं फिसीक स्पोर्टस फैडरेशन के महानिदेशक अमित स्वामी ने राज्य की गृह सचिव डाॅ. सुमिता मिश्रा, आई.ए.एस से चंडीगढ़ स्थित उनके सरकारी आवास पर भेंट की। भेंट के दौरान अमित स्वामी ने डाॅ. सुमिता मिश्रा से चर्चा करते हुए युवाओं में बढ़ती अपराधिक मानसिकता व अपराधों की रोकथाम के लिए सरकार एवं जनता के संयुक्त प्रयासों पर चर्चा की व संस्था की ओर से पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।
यह उल्लेखनीय है कि डाॅ. सुमिता मिश्रा अच्छे स्वास्थ्य व स्वस्थ जीवन शैली की प्रबल समर्थक व प्रोत्साहक हैं। इसलिए अमित स्वामी ने
उन्हें एशियन बाडी बिल्डिंग एवं फिसीक स्पोर्टस फैडरेशन की ओर से ‘‘सर्टिफिकेट आफ मैरिट‘‘ सम्मान ने नवाज़ा। डाॅ. सुमिता मिश्रा केन्द्र में इकोनोमिक एडवाजरी कौंसिल टू प्राइम मिनिस्टर में सीनियर एडवाजर के रुप में भी अपनी सेवाएं दे चुकी हैं तथा वह चंडीगढ़ लिटरेरी सोसायटी की अध्यक्षा भी हैं और बहुत ही पुस्तकों की लेखिका भी हैं। डाॅ. सुमिता मिश्रा अपने दृढ़ संकल्प, बुद्धिमत्ता, मेहनती और समर्पित अधिकारी के रुप में जानी जाती हैं तथा वे जिला रेवाड़ी की पूर्व उपायुक्त भी रह चुकी हैं।