दुनिया को अलविदा कर गया शतरंज का नन्हा जादूगर

गुरुग्राम : लगभग एक वर्ष तक ब्रेन ट्यूमर से लड़ते हुए गुरुग्राम के उभरते शतरंज के 10 वर्षीय राष्ट्रीय खिलाडी रणवीर सिंह कोच्चर ने आखिर 29 अक्टूबर को इस दुनिया को अलविदा कह दिया | एक हंसमुख, प्रतिभाशाली, संघर्षशील, मज़बूत इच्छाशक्ति और कभी हार न मानने वाले रणवीर के निधन पर शतरंज की दुनिया में दुःख छा गया | दी हरियाणा चैस एसोसिएशन के महासचिव एडवोकेट नरेश शर्मा के अनुसार रणवीर की प्रतिभा को देखते हुए शतरंज के भगवान् कहे जाने वाले और कई बार विश्वचैम्पियन रह चुके विश्वनाथन आनंद ने उन्हें चेन्नई स्थित अपने निवास पर आमंत्रित किया था और उन्हें शतरंज की बारीकियां भी सिखाई थीं | जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं में भी रणवीर कई पदक जीत चूका है और कई बार राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भी भाग ले चूका है | रणवीर की दुखद मृत्यु पर आल इंडिया चैस फेडरेशन के महासचिव भारत सिंह चौहान, दी हरियाणा चैस एसोसिएशन के प्रधान गौरव जिंदल, महासचिव एडवोकेट नरेश शर्मा, गुडगाँव के प्रधान सुनील जैन, उपप्रधान राजपाल चौहान, देश रतन गुलाटी, राकेश चावला समेत सभी सदस्यों ने उनके माता अदिति, पिता दमनप्रीत और छोटी बहन मायशा को ढांढस बंधाया और और परिवार के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *