निकिता हत्याकांड : आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग
फरीदाबाद : निकिता हत्याकांड में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता सहित संगठनों से जुड़े हुए पदाधिकारियों ने लघु सचिवालय के समक्ष प्रदर्शन किया और नारेबाजी की। इसके बाद जिला उपायुक्त यशपाल यादव ने उनके पास आकर उनसे ज्ञापन लिया। प्रदर्शनकारियों ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की की शहर के विभिन्न थानों में दर्ज लव जिहाद के मामलों में गहनता से जांच की जाए और आरोपितों को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाए।
प्रदर्शन कर रहे लोगों ने मांग की कि पीड़ित परिवार की आर्थिक मदद की जाए और एक स्वजन को सरकारी नौकरी दी जाए। जब तक इस मामले में फैसला नहीं आ जाता, तब तक परिवार को सुरक्षा प्रदान की जाए। इस मामले की सीबीआइ जांच होनी चाहिए। पुलिस इस मामले में जल्द चार्जशीट अदालत में दायर करे, ताकि जल्द फैसला आ सके।