फरीदाबाद में सीएम फ्लाइंग का छापा, सील किए दो गोदाम

फरीदाबाद : बीपीटीपी थाना क्षेत्र में आरपीएस सवाना सोसायटी के पीछे अवैध रूप से बने पटाखों के दो गोदाम सीएम फ्लाइंग ने सील किए हैं। सीएम फ्लाइंग को इन गोदामों में करीब 15 टन पटाखे मिले। गोदाम संचालकों के खिलाफ बीपीटीपी थाने में मुकदमा भी दर्ज किया गया है।
सीएम फ्लाइंग के डीएसपी देवेंद्र सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि बीपीटीपी क्षेत्र में पटाखों के दो अवैध गोदाम हैं। इनमें भारी मात्रा में पटाखों का संग्रह किया गया है। यहां से शहर में दुकानदारों को पटाखे सप्लाई किए जा रहे हैं। सूचना पर उन्होंने टीम गठित कर छापेमारी की। इस दौरान नायब तहसीलदार जान मोहम्मद ड्यूटी मजिस्ट्रेट के तौर पर उपस्थित थे। बीपीटीपी थाना पुलिस और अग्निशमन अधिकारी आरएस खटाना भी मौजूद रहे। सीएम फ्लाइंग ने सारे पटाखों का वजन कराया। इनका वजन करीब 15 टन निकला। गोदाम संचालकों से टीम ने पटाखे संग्रह करने का लाइसेंस मांगा, मगर वे ऐसा कोई लाइसेंस नहीं दिखा पाए। सीएम फ्लाइंग के मुताबिक उनके पास फायर एनओसी भी नहीं थी। ना ही अग्निशमन के उपाय किए गए थे। सीएम फ्लाइंग ने गोदाम संचालकों हेमंत वधवा, जयवीर सिंह, गिरधर गुगलानी और राजीव वधवा के खिलाफ विस्फोटक पदार्थ अधिनियम सहित अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पटाखों की मात्रा अधिक थी, ऐसे में गोदामों को सील कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *