कर्ज से परेशान युवक ने लगाई फांसी, परिजनों को हत्या की आशंका
फर्रुखनगर (नरेश शर्मा ) : फर्रुखनगर क्षेत्र में एक निजी कम्पनी में लोडिंग का कार्य करने वाले एक युवक ने पीजी के कमरे में रस्सी का फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में बंद कमरें को खोल कर शव को फंदे उतारा और पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों का आरोप है कि कहीं अशोक कुमार 22 वर्ष की हत्या करके ना टांक दिया हो। पुलिस द्वारा फिंगर प्रिंट एक्सर्पट द्वारा जांच भी कराई गई।
जानकारी के अनुसार अशो कुमार पुत्र रामनिवास निवासी साहुवाला जिला हिसार जो कि पिछले 20 दिनों से फर्रुखनगर के कैलाश अस्पताल के साथ बनी बंसल पीजी में रहने आया था। वह एक निजी कम्पनी में लोडिंग का कार्य करता था। उसके साथ टीन सैड के कमरे में रहने वाले देविंद्र पुत्र हरदत राय निवासी भानगढ़ जिला हनुमानगढ़ राजस्थान ने बताया कि अशोक कुमार उसके साथ पीजी में एक ही कमरे में रहता था। वह पिछले कुछ दिनों से फोन की घंटी बजने के साथ ही कमरे के बाहर जाकर किसी से काफी देर तक बात करता था। कमरे से वह घर जाने के लिए गया था। 17 अक्टूबर को वह वापिस आया और वह घर ना जाकर हिसार से ही वापिस लौट आया। जिस बात को लेकर वह काफी चिंतित था। बुधवार को अशोक का वीकली ऑफ था। जिसके चलते वह पीजी में अपने कमरे पर ही आराम कर रहा था। वह नाईट डयूटी पर कम्पनी में चला गया था। रात्रि करीब 11:49 पर अशोक ने अपने मोबाइल से उसके पास वॉटशप पर मैसिज किया कि भाई सोरी मैं जाउं, ओके प्लीज और मेरे घर का नै कुछ नही कहींये कर्ज के बारे में भाई ओके ना कुछ कही की मैं हिसार गयो ओक मैसिज भेजा। गुरुवार सुबह करीब 6 बजे पीजी पर पहुंचा तो देखा कि अंदर से टीन शैड के बने कमरे की कुंडी लगी हुई है। उसके काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला तो उसने दरवाने की दराज से अंदर देखा तो दंग रह गया। कमरे में रखे हुए बैड को सरकाकर अशोक कपडे सुखाने वाली प्लास्टीक की रस्सी का फंदा बना कर लटका हुआ है। उसने इस बारे में पिजी मालिक को सूचना दी।