फरीदाबाद पुलिस ने धर दबोचा इनामी बदमाश
फरीदाबाद : अपराध शाखा सेक्टर-17 व अपराध शाखा सेक्टर 30 टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए भंवर हत्याकांड के 25 हजार के ईनामी बदमाश सुनील उर्फ लाला को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। गौरतलब है कि थाना सदर बल्लभगढ़ क्षेत्र में विगत 22 जून 2019 को बदमाश सुनील उर्फ लाला ने मुजेड़ी गांव के रहने वाले भंवर की गोली मारकर हत्या कर दी थी। सहायक पुलिस आयुक्त मुख्यालय आदर्शदीप सिंह ने बताया कि पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि उसके जीजा मनीष निवासी गांव मुजेड़ी, जिसकी रंजिश के चलते भंवर के नजदीकी कुछ युवकों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। उसी के मर्डर में भंवर उनके परिवार को डरा धमकाकर राजीनामे का दबाव बना रहा था।