सनसनीखेज : फोर्टिस हॉस्पिटल में एडमिट मरीज से दुष्कर्म
गुरुग्राम : टीबी की बीमारी से ग्रसित सांस लेने में तकलीफ के चलते गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती हुई युवती के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। छह दिन बाद होश में आई युवती ने अपने पिता को लिखकर शारीरिक उत्पीड़न होने की आशंका जताई । जिस पर पुलिस ने सुशांत लोक थाने में मंगलवार को मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक 21 वर्षीय युवती को सांस लेने में दिक्कत होने पर उसे फोर्टिस अस्पताल में 21 अक्तूबर को भर्ती कराया गया था। युवती की हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे वेंटीलेटर पर रखा हुआ है। युवती के पिता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि मंगलवार को उनकी बेटी होश में आई थी। चिकित्सकों के निर्देश पर जब वह युवती से मिलने गए तो युवती ने उन्हें लिखकर व इशारों में बताया कि उसके साथ शारीरिक उत्पीड़न हुआ है। उसने मांग की कि बेटी का मेडिकल सरकारी अस्पताल के चिकित्सकों से कराया जाएं।
डीसीपी ईस्ट मकसूद अहमद ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। आरोपी अस्पताल का कर्मचारी है या नहीं, इस बारे में स्थिति जल्दी ही स्पष्ट हो पाएगी। पीड़िता बयान देने की स्थिति में नहीं है।