दिल्ली में गैंगस्टर नीरज बवाना गैंग के 3 शातिर बदमाश गिरफ्तार
नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने गैंगस्टर नीरज बवाना गैंग के 3 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए है। जागरण संवाददाता से मिली जानकारी के मुताबिक, मंगलवार सुबह दिल्ली के कराला इलाके में नीरज बवाना गैंग से दिल्ली पुलिस की मुठभेड़ हो गई। इस दौरान जवाबी कार्रवाई में गैंग के तीन बदमाश घायल हो गए, जिन्हें उपचार बाद गिरफ्तार कर लिया गया। इनमें 2 बदमाशों मनीष डबास और दीपक उर्फ कटिया को गोली लगी है।, जबकि प्रिंस को मौके पर ही पकड़ लिया गया। तीनों पर रंगदारी मांगने के साथ मॉडल टाउन इलाके में कारोबारी के घर पर फायरिंग करने का भी आरोप है।