बर्खास्त पीटीआई अध्यापकों ने सीएम और डिप्टी सीएम का पुतला फूंका

रोहतक: बर्खास्त पीटीआई अध्यापकों ने मांगों को लेकर शहर में प्रदर्शन किया और डॉ. अम्बेडकर चौक पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का पुतला फूंका। प्रदर्शनकारियों ने सरकार पर वादे के अनुसार मृतक पीटीआई के आश्रितों को एक्सग्रेसिया के तहत मिलने वाले लाभों से भी वंचित रखने का आरोप लगाया। उन्होंने बरौदा उपुचनाव में गठबंधन का बहिष्कार करने का निर्णय लिया। बर्खास्त पीटीआई अध्यापकों का कहना है कि रामनवमी का पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का है और बरौदा क्षेत्र की जनता इस बार उपचुनाव में गठबंधन सरकार का दहन जरूर करेगी, क्योंकि सरकार रोजगार देना तो दूर की बात लोगों के रोजगार को छीन रही है, जिसका खामियाजा सरकार को उपचुनाव में भुगतना पड़ेगा। प्रदर्शनकारी राजकुमार राठी, नरेश लाकड़ा, रमेश, अशोक, लाभ सिंह, जनक मलिक, राजकुमार, सुरेन्द्र ने कहा कि गत दिनों मुख्यमंत्री के साथ हुई प्रतिनिधिमंडल की बैठक में एक सप्ताह के अंदर विभाग में समायोजित करने का आश्वासन दिया गया था और उस पर सहमति भी बनी थी। मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया था कि मृतक पीटीआई के आश्रितों को एक्सग्रेशिया के तहत मिलने वाले लाभ और विधवा महिला पीटीआई शिक्षिकाओं का तीन दिन में समाधान कर दिया जाएगा, लेकिन आज तक उनका भी कोई विभागीय पत्र जारी नहीं हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *