पीटीआई सर्वर पर रैनसमवेयर हमला

नई दिल्ली : प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया (पीटीआई) के कंप्यूटर सर्वरों पर बड़े पैमाने पर रैनसमवेयर हमला किया गया, जिसके चलते देशभर में समाचार भेजने का काम कुछ घंटों तक बाधित रहा। कंपनी के एक प्रवक्ता ने रविवार को कहा कि इंजीनियरों ने रात भर में हालांकि सेवाओं को फिर से बहाल कर दिया।
अपनी पहचान ‘लॉकबिट’ बताने वाले रैनसमवेयर का यह हमला शनिवार रात करीब 10 बजे हुआ और इसने भारत की प्रमुख समाचार एजेंसी के लगभग सभी सर्वरों को संक्रमित किया। वायरस ने सभी डाटा और अनुप्रयोगों को कूट रूप में बदल दिया, जिसकी वजह से पीटीआई के ग्राहकों को समाचार भेजने का काम रोक दिया गया। रैनसमवेयर ने एक कंप्यूटरस्क्रीन संदेश के जरिये बाधित की गई सेवाओं को बहाल करने के बदले फिरौती की मांग की थी। वायरस की उत्पत्ति कहां हुई, इसकी जानकारी नहीं है।
रैनसमवेयर एक वायरस है और इसे ऐसा इसलिये कहा जाता है क्योंकि यह पीड़ित कंप्यूटर या सर्वर को बंधक बनाकर उसे फिर से पुराने स्वरूप में बहाल करने या कूटबद्ध डाटा छोड़ने के बदले फिरौती की मांग करता है। इंजीनियरों ने रविवार सुबह नौ बजे तक लगभग सभी सेवाएं फिर से सामान्य रूप से चालू कर दीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *