पुलिस शहीदी सप्ताह : “रन फॉर यूनिटी” दौड़ का आयोजन कल

-ताऊ देवीलाल स्टेडियम से बख्तावर चौक गुरुग्राम से वापिस देवीलाल स्टेडियम तक लगभग 04 किलोमीटर दौड़ का किया जाएगा आयोजन।
-एग्जिट-10 से जो वाहन स्टेडियम, मेदांता व सैक्टर-32 की तरफ जाते है वह रास्ता इस आयोजन के दौरान (सुबह 05 बजे से सुबह 8 बजे तक) बन्द रहेगा।
गुरुग्राम : पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकन ने बताया कि 21 अक्तूबर का दिन शहीदी दिवस के रुप में मनाया जाता है। इस अवसर पर अपनी ड्यूटी का निर्वहन करते हुए देश पर कुर्बान होने वाले शहीदों को श्रद्धाजली दी जाती है। शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए गुरुग्राम पुलिस द्वारा 21 अक्तूबर 2020 से 31 अक्टूबर 2020 तक Police Martyrs Week के दौरान शहीदों की याद में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है।
इस विशेष अभियान के तहत गुरुग्राम पुलिस द्वारा कल दिनाँक 25.10.2020 को “रन फॉर यूनिटी” कार्यक्रम का आयोजन ताऊ देवीलाल स्टेडियम में सुबह 6.30 AM से किया जाएगा। इस दौड़ का फ्लैग ऑफ 7 AM पर किया जाएगा।
इस आयोजन के दौरान आयोजित की जाने वाली दौड़ “रन फॉर यूनिटी” ताऊ देवीलाल स्टेडियम से शुरू होकर बख्तावर चौक से होते हुए वापिस ताऊ देवीलाल स्टेडियम में समाप्त होगी। करीब 04 किलो मीटर की इस दौड़ में गुरुग्राम पुलिस का कर्मचारी/अधिकारी सहित अन्य लोग भी हिस्सा लेंगे।
इस आयोजन के दौरान कल दिनाँक 25.10.2020 को समय करीब 05 बजे सुबह से 08 बजे सुबह तक एग्जिट-10 से देवीलाल स्टेडियम, मेदांता व सैक्टर-32 की तरफ जाने वाहनों के लिए यह रास्ता पूर्णतः बन्द रहेंगे। अतः इस रास्ते से जाने वाले वाहन इस समय के दौरान राजीव चौक सोहना रोड होते हुए सेक्टर-38 से गंतव्य तक जा सकते हैं। इस दौड़ “रन फॉर यूनिटी” में विजेता रहने वाले धावकों को एप्रीसीएशन लैटर देकर सम्मित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *