महिला के खाते से 16 लाख की ऑनलाइन ठगी, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

रोहतक : समचाना गांव की महिला के खाते से ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर 16 लाख की ठगी के मामले में सीआइए की टीम ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर तीन दिन के रिमांड पर लिया गया है।
सीआइए प्रभारी एसआइ नरेश कुमार ने बताया कि समचाना गांव निवासी कमला ने 16 लाख की ठगी का मामला सांपला थाने में दर्ज कराया था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। इसमें सामने आया कि कमला का खाता सांपला एसबीआइ शाखा में है। किसी व्यक्ति ने उसके खाते से 27 जुलाई को आठ लाख 58 हजार और उससे अगले दिन 69500 रुपये निकाल लिए। कमला की बैंक में साढ़े सात लाख की एफडी भी है। अज्ञात व्यक्ति ने उस एफडी पर छह लाख 75 हजार रुपये का लोन ले लिया। एएसआइ सुनील कुमार ने मामले की जांच के बाद गुरुग्राम के अशोक विहार निवासी मनमीत उर्फ लवी को गिरफ्तार किया। आरोपित पहले राजस्थान के भिवाड़ी में ट्रैवल कंपनी में नौकरी करता था। जनवरी माह में उसने नौकरी छोड़ दी थी। मनमीत का मौसा प्रवीण ऑनलाइन धोखाधड़ी के कई मामलों में शामिल रहा है। मनमीत ने जल्दी रुपये कमाने के चक्कर में प्रवीण के साथ मिलकर यह काम शुरू कर दिया। आरोपित ने कमला के नाम की फर्जी आइडी तैयार की। फर्जी आइडी के आधार पर कमला के बैंक खाते में रजिस्ट्रड मोबाइल नंबर बदलवा दिया। इसके बाद बैंक खाते पर नेट बैंकिग शुरू करा दी। नेट बैंकिग के माध्यम से आरोपित ने खाते व एफडी पर लोन कराकर करीब 16 लाख रुपये का सोना खरीद लिया। वारदात में कई अन्य व्यक्ति भी शामिल रहे हैं, जिनके बारे में आरोपित से पूछताछ की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *