पानीपत में तीन गोलियां मारकर किसान की हत्या
पानीपत : जिला के गांव डाडोला में तीन गोलियां मारकर एक किसान की हत्या कर दी गई। गांव में सनसनी फैल गई है। मामला जमीन के विवाद से जुड़ा हुआ है। मेढ़ बनाने का झगड़ा था। दोनों पक्षों के बीच विवाद नहीं सुलझ रहा था। आखिरकार एक पक्ष ने गोली ही मार दी। हत्यारा पेट्रोल पंप पर गनमैन है। हत्या करने के बाद घर पहुंच गया।
डाडोला में ड्रेन के साथ एक जमीन लगती है। सुखबीर और संदीप पक्ष में मेढ़ को लेकर विवाद चल रहा था। मेढ़ यानी, एक तरह से खेत की सीमा। दो से चार फीट तक की जगह को लेकर झगड़ा था। संदीप पक्ष का कहना था कि सुखबीर को अपनी मेढ़ पीछे करनी चाहिए। सुखबीर पक्ष कहता था कि उनकी मेढ़ सही जगह पर है।
सुबह सुखबीर अपने खेत में पहुंचा था। थोड़ी देर बाद ही बाइक पर संदीप भी पहुंच गया। पुलिस को दी शिकायत के अनुसार संदीप के पास पिस्टल थी। संदीप ने कहा कि अभी तक मेढ़ को पीछे नहीं किया। सुखबीर ने विरोध किया तो संदीप ने पिस्टल निकालकर तीन फायर कर दिए। पुलिस अब मामले की जांच में जुटी है ।