नशीली दवा बेचता धरा गया मेडिकल स्टोर संचालक

कुरुक्षेत्र : बाबैन में पुलिस ने पिपली रोड स्थित एक मेडिकल स्टोर संचालक को बड़ी मात्रा में नशे की टैबलेट के साथ काबू किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपित युवाओं को महंगे रेट में नशीली दवा बेचता है। पुलिस ने सूचना के आधार पर आरोपित को उसके घर से दबोच लिया। यहां से 500 नशीले टैबलेट भी बरामद किए हैं। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार एएसआइ जसबीर सिंह, हवलदार सतबीर सिंह, महिंद्र पाल सिंह के साथ पवन अस्पताल बाबैन के नजदीक डयूटी पर तैनात थे। इस दौरान उनको मुखबीर से सूचना मिली थी की सौरव शर्मा निवासी वार्ड-6 बाबैन नशीले माइक्रोलिट टैबलेट बेचने का धंधा करता है। उसका पिपली रोड बाबैन में सौरव मेडिकल के नाम से दवाइयों की दुकान है। उसने आज भी अपने घर पर नशीली माइक्रोलिट टैबलेट रखी हुई है। पुलिस छापा मार कर सौरव शर्मा को नशीली दवाई सहित घर से काबू कर सकती है। वह बाहर से नशीली दवाई लाकर महंगे रेट पर बेचता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *