हरियाणा में थाने से दिनदहाड़े फरार हो गया 33 लाख की ठगी का आरोपी, दो पुलिस वाले सस्पेंड

हिसार : यहाँ के सदर थाने से शनिवार को दिनदहाड़े फरार हुए 33 लाख की ठगी के आरोपित के भागने के मामले में एसपी ने सदर थाना एएसआइ महेंद्र और एक हेड कांस्टेबल सुनील को ड्यूटी में लापरवाही बरतने के लिए सस्पेंड किया गया है। आरोपित सूर्य नगर निवासी विनय कुमार को पुलिस ने रेलवे स्टेशन से पकड़ लिया था।
पकड़े जाने पर विनय ने बताया था कि वह जेल जाने से डर गया था, इसलिए वहां से भाग गया था। गौरतलब है कि आरोपित मैनेजर विनय व दो अन्य के खिलाफ खिलाफ सिद्धांत मोटर्स कंपनी के डायरेक्टर प्रदीप नेहरा ने सदर थाना पुलिस में शिकायत दी थी। शिकायत में बताया था कि तीनों ने मिलकर 33 लाख के स्पेयर पा‌र्ट्स चोरी कर धोखाधड़ी से बेच दिये। मामले में पुलिस ने विनय के साथ शिव नगर निवासी सुपरवाइजर संदीप रंगा व मिलगेट निवासी मैकेनिक दिनेश सैनी को गिरफ्तार किया था। इन सभी की कोरोना जांच करवाई गई थी। जांच में विनय कोरोना पॉजिटिव मिला था। उसे अस्पताल में दाखिल करवाया गया था। क्वारंटाइन का समय पूरा होने पर पुलिस ने हिरासत में लेकर दोबारा कोरोना टेस्ट करवाया था। जिसमें रिपोर्ट निगेटिव मिली थी। उसे सदर थाने में ले जाकर पूछताछ की जा रही थी। यहीं पुलिस को उसे अदालत में पेश करना था। विनय ने बाथरूम जाने का बहाना बनाया और भीड़ का फायदा उठाकर फरार हो गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *