बेटी की शादी के लिए महिला ने जमा किये 11 लाख, साइबर ठगो ने खाली किया बैंक खाता

फरीदाबाद : बेटी की शादी के लिए इकट्ठी पेंशन की 11 लाख रुपये की राशि साइबर ठगों ने बुजुर्ग महिला के बैंक खाते से उड़ा ली। इस घटना के बाद से महिला सदमे में है। साइबर अपराध थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
चावला कालोनी निवासी 62 वर्षीय कमला देवी ने पुलिस को बताया है कि उनके पति बिजली निगम में कार्यरत थे। उनके निधन के बाद पेंशन की राशि कमला देवी के बैंक खाते में आती थी। इन रुपयों को खर्च नहीं किया, बल्कि बेटी की शादी के लिए बैंक खाते में संभाल कर रखा। अब बेटी की शादी की तारीख उन्होंने दिसंबर के लिए तय की थी। शादी की तैयारियों के लिए रुपयों की जरूरत पड़ी तो उनके बेटे बैंक गए। वहां पता चला कि पेंशन का करीब 11 लाख रुपया किसी ने खाते से निकाल लिया है। यह सुनकर उन्हें धक्का लगा। कमला देवी के बेटे राकेश का कहना है कि उनके पास किसी का फोन भी नहीं आया, ना ही किसी को खाते से संबंधित जानकारी दी। ऐसे में उन्हें समझ नहीं आ रहा कि रुपया खाते से कहां गया। बैंक ने भी अभी उन्हें रुपये निकासी के बारे में सही जानकारी नहीं दी है। उनकी शिकायत पर साइबर अपराध थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच चल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *