नियमित व्यायाम हमें शारीरिक एवं मानसिक रुप से मजबूती प्रदान करता है: अमित स्वामी

रेवाड़ी : सोमवार को ग्राम बेरली कलां स्थित द क्रासफिट मार्डन जिम’ का उदघाटन एशियन बाडी बिल्डिंग एवं फिसीक स्पोर्टस फैडरेशन के महानिदेशक अमित स्वामी ने अपने कर कमलो द्वारा किया। इस अवसर पर वहां उपस्थित युवाओं को सम्बोधित करते हुए उन्होने कहा कि नियमित व्यायाम ना केवल शारीरिक अपितु हमें मानसिक रूप से भी मजबूती प्रदान करता है और अच्छा स्वास्थ्य जीवन की सबसे बड़ी पूंजी है। साथ ही उन्होंने खिलाड़ियो से अपील करते हुए कहा कि खेलों में सफलता पाने के लिए शार्ट कट ना अपनाएं व एनोबोलिक स्टीरायड (प्रतिबंधित दवाईया) से दूर रहें और अपनी मेहनत के बलबूते जीवन में अपना मुकाम हांसिल करें और अपने देश, प्रदेश व परिवार को गौरान्वित करें। नियमित व्यायाम से जीवन में सकारात्मकता का संचार होता है और र्दुव्यवसनों व सामाजिक बुराईयों से दूर रहता है। इस अवसर पर जिम के संचालक चांदावास निवासी प्रवीण यादव एवं बड़ी संख्या में युवा साथी उपस्थित थे। प्रवीण यादव ने बताया कि निकट भविष्य में बेरली कलां में भी आयरन गेम्स की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी।