फरीदाबाद में नौ साल के बच्चे को ट्रेक्टर ने कुचला, मौत
फरीदाबाद : पल्ला थाना क्षेत्र में सेफ्टी टैंक साफ करने वाले ट्रैक्टर-टैंकर ने नौ साल के बच्चे को कुचल दिया। बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। चालक ट्रैक्टर छोड़कर मौके से फरार हो गया। उसकी पहचान हो गई है। मृतक बच्चे के पिता की शिकायत पर पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इस्माइलपुर निवासी जनार्दन सोनी ने पुलिस को बताया है कि वह राजमिस्त्री का काम करते हैं। सुबह अपने नौ वर्षीय बेटे धीरज के साथ वह बाजार से पूजा का सामान लाने के लिए घर से निकले थे। धीरज अपनी साइकिल पर था, जबकि जनार्दन सोनी पैदल चल रहे थे।
इस्माइलपुर 33 फुट रोड पर एक चालक अपने ट्रैक्टर-टैंकर को तेज रफ्तार व लापरवाही से चलाता हुआ लाया। उसने धीरज को टक्कर मार दी। ट्रैक्टर की रफ्तार अधिक होने के कारण चालक तुरंत ब्रेक नहीं लगा सका। ट्रैक्टर का पहिया बच्चे के सिर के ऊपर से उतर गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस अब आरोपी की तलाश कर रही है |