आजादी के असली नायक थे डॉ राजेंद्र प्रसाद : पंकज डावर

-पूर्वांचल जन कल्याण संघ ने धूमधाम से मनाया देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद का जन्मदिन
-कार्यक्रम में कांग्रेसी नेता पंकज डावर ने मुख्य अतिथि के रूप में लिया भाग
गुरुग्राम : हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी पूर्वांचल जन कल्याण संघ ने देश के प्रथम राष्ट्रपति भारत रत्न डा. राजेन्द्र प्रसाद जी की जयंती पटौदी रोड गुरुग्राम स्थित पूर्वांचल भवन में धूमधाम के साथ मनाई, इस शुभ अवसर पर हास्य, हिन्दी हरियाणवी एवं भोजपुरी का कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया । मुख्यातिथि वरिष्ठ कांग्रेस नेता पंकज डावर ने कार्यक्रम में भाग लिया, इस अवसर पर कवि विनम्र शुक्ला, पी. के. आज़ाद, कवि सुन्दर कटारिया, मनोज मिश्र कप्तान, कवियत्री ख़ुशबू शर्मा अपनी हास्य कविताओं से समा समा बांधा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पंकज डावर और पूर्व डिप्टी मेयर परमिंदर कटारिया,भारत मदान,रामी प्रधान, श्रीराम बालक, केके सिंह, समेत अन्य विशिष्ट अतिथियों का स्वागत किया गया I
कार्यक्रम में पूर्वांचल जन कल्याण संघ अध्यक्ष उपेन्द्र राय, महासचिव, रवींद्र यादव, प्रवक्ता डा. दीपक सैनी, उपाध्यक्ष देवी दयाल, उपाध्यक्ष राजेंद्र यादव, संगठन सचिव अशोक सुमन ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाई I
पंकज डावर अपने संबोधन में कहा कि डॉ राजेंद्र प्रसाद सिर्फ हमारे देश के प्रथम राष्ट्रपति ही नहीं थे बल्कि वे देश की आजादी के असली नायक भी थे जब हमारा देश गुलामी की जंजीरों में जकड़ा हुआ था उस समय डॉ राजेंद्र प्रसाद ने देश के शूरवीरों के साथ मिलकर देश को आजादी दिलाने में अपनी अहम भूमिका निभाई आज उनकी जयंती पर पूरा देश उन्हें नमन कर रहा है पंकज डावर ने कहा कि डॉ राजेंद्र प्रसाद हमेशा देशवासियों के दिलों में जिंदा रहेंगे, इस मौके पर अन्य अतिथियों ने अपने संबोधन में डॉ राजेंद्र प्रसाद योगदान के बारे में विस्तृत रूप से बताया I