…और महिला का गर्भवती होना लील गया उसकी नौकरी
-सॉफ्टवेयर कंपनी ने गर्भवती होने का कारण देकर नौकरी से निकाल दिया
गुरुग्राम : कोरोना काल में जहा लोग रोजगार के लिए भटक रहे है वही साइबर सिटी गुरुग्राम से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक सॉफ्टवेयर कंपनी ने महिला कर्मी को इसलिए नौकरी से निकाल दिया क्योंकि महिला 6 महीने की गर्भवती है| उसने कंपनी से वर्क फ्रोम होम की इजाज़त मांगी जो मांग कंपनी को नागवार गुजरी और कंपनी ने महिला को नौकरी से निकाल दिया ।
नोएडा की रहने वाले पूजा शुक्ला ने आरोप लगाया है कि वो गुरुग्राम के उघोग विहार फेस 2 की एक प्राइवेट कंपनी में पिछले 5 सालों से काम कर रही है । लॉकडाउन लगने के बाद देशभर की निजी कंपनियों ने अपने कर्मचारियों से वर्क फ्रोम होम लिया और उसने भी वर्क फ्रोम होम किया । 21 सितंबर से पूजा का ऑफिस खुलने वाला था । पूजा ने बताया कि 15 सितंबर को पूजा ने अपनी कंपनी के मैनेजर और एचआर को फोन करके और इमेल करके जानकारी दी कि वो गर्भवती है । पूजा ने ईमेल करके कंपनी को बताया कि इससे पहले भी जब वो गर्भवती थी तो उनको काफी कॉम्पलीकेशन हुए थे इसीलिए डॉक्टर ने ऑफिस आने जाने से मना किया है । पूजा ने कंपनी को बताया कि उन्हें दिसंबर 2020 तक वर्क फ्रोम होम की इजाज़त दी जाए । पूजा के इस अनुरोध पर कंपनी ने उन्हें दस दिन का वर्क फ्रोम होम करने की अनुमति भी दे दी लेकिन पूजा का आरोप है कि कंपनी ने दस दिन बाद उनपर दबाव बनाना शुरु कर दिया । और उन्हें बोला कि या तो वो रोज़ाना ऑफिस आए या फिर वो नौकरी छोड़ दे ।13 अक्टूबर को कंपनी ने पूजा शुक्ला को ईमेल के जरिए बोल दिया कि 26 नवंबर 2020 आपका कंपनी में आखिरी दिन होगा और आपको नौकरी से निकाल दिया जाएगा । कंपनी ने अपने ईमेल में कहा कि कंपनी की पोलिसी के अनुसार और आपको नोटिस पीरियड के अनुसार आपको 26 नवंबर तक कंपनी के लिए काम करना पड़ेगा ।
इस बारे में कंपनी की एचआर प्रवीण कुमारी का कहना है कि उन्हें इस बारे में अधिक जानकारी नहीं है तथा ये निर्णय कंपनी का है|