तिरंगा देश के लिए सदैव सम्मानीय : पवन जिंदल

गुरुग्राम : किसी भी देश का झंडा उसकी आजादी का प्रतीक होता है और आजादी लहू और बलिदान से मिलती है। इसलिए तिरंगा देश के लिए सदैव सम्मानीय है।उक्त विचार हरियाणा आरएसएस के चीफ पवन जिंदल ने व्यक्त किये। श्री पवन जिंदल ने शनिवार को फ़ेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री द्वारा आयोजित हर घर तिरंगा, हर उधोग तिरंगा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। सेक्टर 37 के प्लाट नंबर 553 में बुटीक इंटरनेशनल कंपनी के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उन्होंने उपस्थित सैकड़ो की संख्या में उधोगपतियों ओर शहर के गणमान्य व्यक्तियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस वर्ष पूरे देश स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने पर आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। उन्होंने कहा कि आज देश को आजाद हुए 75 वर्ष पूरे हो गए है इस दौरान देश ने तरक्की की है लेकिन अभी बहुत कुछ करना बाकी है, उन्होंने कहा कि पड़ोसी देशों की विस्तारीकरण ओर आंतकी नीति के बावजूद देश की सीमाएं सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि देश के ओधोगिक विकास में उधोगों की अहम भूमिका होती है इसलिए उधोगपति राष्ट्र निर्माण में अपनी महती भूमिका निभाएं। इस अवसर पर विशेष अतिथि के रुप में उपस्थित प्रसिद्ध उद्योगपति व सीएसआर ट्रस्ट हरियाणा के उपाध्यक्ष बोधराज सिकरी ने अपने वक्तव्य में कहा कि झंडे में जो चक्र है वह उद्योगों का प्रतीक है उनके अनुसार चक्र का चलना और उद्योगों का आगे बढ़ना भारत की उन्नति के लिए अति आवश्यक है । विशेष अतिथि के रूप में पधारे पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट के रिटायर्ड न्यायधीश जस्टिस रामेंद्र जैन ने कहा कि तिरंगा हमारे देश की आन, बन ओर शान है, तिरंगे का सम्मान हर हाल में होना चाहिए। फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री के डायरेक्टर जनरल दीपक जैन ने आए हुए सभी अतिथियों को शुभकामनाएं दी तथा अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर सभी लोगों को तिरंगा लगाने का आह्वान किया । फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री के प्रदेश महासचिव दीपक मैनी नारा लगाकर सभी उद्योगों को हर घर तिरंगा और हर उद्योग तिरंगा लहराने का आह्वान किया इस अवसर पर गुरुग्राम के कई वरिष्ठ उद्योगपति देशभक्ति के गानों पर खूब जमकर नाचे और वातावरण देशभक्ति के रंग में सराबोर होकर भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारों से गूंज उठा l कार्यक्रम के अंत में फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री हरियाणा के प्रधान हरभजन सिंह ने सभी अतिथियों का धन्यवाद किया तथा भारत की उन्नति मैं उद्योगों के योगदान को भी सराहा l कार्यक्रम के दौरान मुख्यातिथि पवन जिंदल ने ध्वजारोहण करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रुप में गुरुग्राम के डिप्टी लेबर कमिश्नर दिनेश कुमार, वरिष्ठ शिक्षाविद डॉ. अशोक दिवाकर, बिजली विभाग के कोऑर्डिनेटर चांद राम शर्मा तथा समाजसेवी विकास दूरेजा, दौलताबाद रोड इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के सरंक्षक विनय गुप्ता, व अध्यक्ष पवन जिंदल, वरिष्ठ अधिवक्ता हरकेश शर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान मुख्यातिथि पवन जिंदल की अगुवाई में ओर एफआईआई के प्रदेश महासचिव दीपक मैनी के आह्वाहन पर ओधोगिक छेत्र सेक्टर 37 में उपस्थित सभी उधोगपतियों ने तिरंगा यात्रा भी निकली ओर यात्रा के दौरान सभी को एकता और देश प्रेम का संदेश दिया। फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री गुरुग्राम के प्रधान पी.के. गुप्ता, वरिष्ठ उप प्रधान रमनदीप सिंह, महासचिव डॉक्टर एस.पी. अग्रवाल, कोषाध्यक्ष डी.पी. गौड़, सह सचिव सौरभ जुनेजा, वरिष्ठ उद्योगपति जी. पी. गुप्ता, अमन गुप्ता, विनोद गुप्ता, हरिकिशन गोयल, , अशोक बंसल, डॉ. के. के. अग्रवाल, के.डी. गुप्ता, नवनीत गोयल, संजय कालड़ा, हर्ष निझावन, संजीव मैनी, जे. पी. सिंह, सुशील मैनी, राकेश बत्रा, दुर्गेश वाधवा, विद्या सागर, प्रवीण मखीजा, राजेश सहेजवानी, विनोद पहिलजानी, मनोज गर्ग, राजन बत्रा, सौरभ गुप्ता, पवन गुप्ता, संत राम शर्मा, , मोहित पुंजनी, सुरेंद्र सैनी, सतपाल सैनी, नवनीत वर्मा, सुरेखा चावला, समृति मैनी, राहुल, ललित जालान, अंजनी जिंदल, सी. बी. सिंह, तुषार छाबड़ा, एल.एन. छाबड़ा, धर्मवीर यादव, अंशुल धींगडा, सौरभ जैन, इंद्रेश गुप्ता, विनोद गुप्ता, सुनील कथूरिया, राजेंद्र सैनी, मो. हारून, मुनीश गुप्ता, रवि अबरोल, बलबीर सिंह, अशोक अग्रवाल संजय जैन सहित सैकड़ों उद्योगपति शामिल रहे।