सेक्टर 50 थाना परिसर में किया गया पौधरोपण !

गुरुग्राम : आज विश्व पर्यावरण दिवस है| पर्यावरण सुरक्षा के अभियान में गुरुग्राम पुलिस ने भी पौधरोपण कर लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने का कार्य किया है | सेक्टर 50 थाना परिसर में थाना प्रबंधक राजेश कुमार ने सेक्टर के निवासियों एवं विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों के साथ मिलकर नीम आदि छायादार पेड़ लगाए !
इस मौके पर मौजूद सामाजिक संगठन हिन्द सेना गुरुग्राम की वाईस प्रेजिडेंट एवं सेक्टर 46 रेजिडेंट रेनू गुप्ता ने कहा कि गुरुग्राम पुलिस न केवल अपने कर्तव्य को पूरा कर रही है बल्कि समाज के विभिन्न वर्गों की सेवा के साथ पर्यावरण संरक्षण में भी महती भूमिका निभा रही है | थाना प्रबंधक की पौधरोपण की पहल वास्तव में काबिले तारीफ़ है |
थाना प्रबंधक ने आये हुए लोगों का धन्यवाद करने के साथ कहा कि वे न केवल पेड़ लगाएं बल्कि उनकी देखभाल करने की भी शपथ लें ताकि पूरा इलाका हरा भरा रहे और पर्यावरण को प्रदुषण की मार से बचाया जा सके | इस मौके पर सत्यवान, पदम्, संजय, नवीन, विजय आदि ने भी थाना परिसर और आसपास में पौधरोपण कर पौधों की देखभाल की शपथ ली | विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर गुरुग्राम के अन्य थानों में भी पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किये गए |