लौहपुरूष महान स्वतंत्रता सेनानी सरदार पटेल को किया याद !

फर्रूखनगर (नरेश शर्मा) : सरदार पटेल कॉलेज ऑफ एजुकेशन फरुखनगर में भारत के लौहपुरूष महान स्वतंत्रता सेनानी सरदार पटेल की 146 वी. जयंती को राश्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मर्हिष दयानन्द विश्वविद्यालय के पूर्व डिप्टी रजिस्ट्रार पवन कंसल ने सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर तथा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और श्रीमति इंदिरा गाँधी की 37वीं. पुण्यतिथि पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि भी अर्पित की गई।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि पवन कंसल ने कहा कि सरदार पटेल एक महान शूरवीर से कम न थें उन्होनें बिना सैन्य बल के इस्तेमाल किये 200 वर्षो से गुलामी के फंसे भारतीय संघ के 565 रजवाड़ों को संगठित किया एवं भारत को एकता के सूत्र में पिरोया। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार पटेल सभी लोगों को एकसाथ लेकर चले उसी राह हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी सभी को साथ लेकर देश में 100 करोड वैक्सीन का लक्ष्य हासिल किया और कोविड को देश से खत्म करने में भरसक प्रयासरत है। हमें आज भी एक साथ मिलकर कोविड-19 के गाईडलाइन का पालन करते हुए 2 गज दूरी तथा मास्क का प्रयोग करना चाहिए ताकि हम सरदार पटेल के भारतवर्ष को सुरक्षित रख सकें। कालेज के निदेशक विजय बंसल ने अपने संबोधन में कहा कि सरदार पटेल एक निर्भीक, दूरदर्शी तथा राष्ट्रीय एकता को एक सूत्र में पिरोने वाले महान नायक थे, ऐसे महान नायक के जीवन से प्रेरणा लेकर हमें आगें बढ़ना चाहिये जोकि हमे हमेशा कुछ कर गुजरने के लिये प्रोत्साहित करते है। इस मौके पर छात्राध्यापकों ने विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया। कॉलेज में रंगोली प्रतियोगिता तथा सरदार पटेल के जीवन पर आधारित भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें छात्राध्यापिकाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। छात्रों ने मिट्टी के दीये सजाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर कॉलेज का अन्य स्टॉफ आरती शर्मा, प्रोमिला, पूनम और संजय जैन आदि उपस्थित रहे।