दिल्ली में छाए हरियाणा के शिक्षक !

नई दिल्ली : 25 से 30 अक्तूबर तक सांस्कृतिक स्रोत एवं प्रशिक्षण केंद्र, संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार, द्वारका, नई दिल्ली में आयोजित “शिक्षा के लिए एकीकृत दृष्टिकोण” विषय पर आयोजित पुनश्चर्या प्रशिक्षण सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कोविड के लगभग डेढ़ साल के लम्बे समय के बाद सीसीआरटी का यह पहला शिक्षक प्रशिक्षण है जो ऑफलाइन आयोजित किया । इस री-फ्रिशर कोर्स में छ: राज्यों के चालीस शिक्षकों ने भाग लिया । प्रशिक्षण दौरान कोविड प्रोटोकाल का ध्यान रखा गया । हरियाणा राज्य से भी 12 शिक्षकों ने इसमें भाग लिया । जिला गुरूग्राम के रा○व○मा○ विद्यालय बजघेड़ा के मौलिक मुख्याध्यापक व राष्ट्रीय शिक्षक अवार्डी मनोज कुमार लाकड़ा ने बताया कि इस प्रशिक्षण में भारतीय संस्कृति व शिक्षण कार्य करते समय भारतीय संस्कृति को शिक्षा में सम्मिलित कर किस प्रकार विद्यार्थियों को बताया जाए, यह सिखाया गया है । इससे हमारी लोक संस्कृति तो समृद्ध होगी ही, इसके साथ साथ समाज भी विकसित होगा एवं लुप्त होती परंपराओं के प्रति विद्यार्थी व समाज संवेदनशील बनेगा ।
पाँच दिवसीय इस शिक्षक प्रशिक्षण कोर्स में विभिन्न विषयों जैसे भारतीय रंगमंच इतिहास, शिक्षण कार्य में संस्कृति समावेश, योगा, नई शिक्षा नीति 2020, नैतिक शिक्षा, भारतीय मुर्तिकला, विभिन्न शिल्पकला, ओडिसी नृत्य इतिहास व डेमोस्ट्रेशन, हिंदुस्तानी संगीत, जेंडर संसिटाईजेशन के साथ साथ स्वच्छ भारत मिशन, सतर्कता जागरूकता मिशन पर वर्चुअल टूर व क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । हर राज्य के प्रतिनिधि शिक्षकों ने अपने अपने राज्यों की प्रस्तुतियाँ राष्ट्रीय मंच पर दी । हरियाणा से सभी प्रतिनिधि शिक्षकों ने हरियाणा राज्य व हरियाणवी संस्कृति के बारे में धमाकेदार प्रस्तुति दी जिसे सभी ने काफी सराहा । इसमें हरियाणवी परिधान में गुरूग्राम जिले से मनोज कुमार लाकड़ा व भिवानी जिले ले शिक्षिका मंजू शास्त्री ने हरियाणवी नृत्य व रागनी पर अपनी प्रस्तुति दी ।
इस अवसर पर शिक्षक मनोज कुमार लाकड़ा ने बताया कि लोक संस्कृति हमारे समाज का अभिन्न हिस्सा है व समाज के उल्लास को प्रकट करता है। इसमें हमारे सामाजिक सरोकार दिखते हैं। लोक संस्कृति हमारे इतिहास को भी सांस्कृतिक रूप से संजोते हुए एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी तक का सफर तय करती है । मौजूदा दौर में जब पाश्चात्य संस्कृति समाज में बढ़ रही है, तब लोक संस्कृति का संरक्षण व महत्व और भी आवश्यक हो जाता है और इस कार्य व उद्देश्यपुर्ति में शिक्षक अहम भूमिका निभाते हैं । स्कूलों के माध्यम से लोक संस्कृति को संरक्षित एवं प्रोत्साहित किया जा सकता है। लोक संस्कृति समृद्ध होगी तो समाज भी विकसित एवं सवंदेशनशील होगा।
सीसीआरटी द्वारका केन्द्र की अध्यक्षा डाo हेमलता एसo मोहन, निदेशक ऋषि कुमार वशिष्ठ व डिप्टी निदेशक संदीप शर्मा ने सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया। हरियाणा से शिक्षक रामचंद्र, सुशील सरवान, प्रवीण कुमार, मदन कौशिक, श्रीकुमार, हरवीर, सुशीला सांगवान, मंजू शास्त्री व मनोज कुमार लाकड़ा व अन्य शिक्षकों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया ।