पीटीएम के साथ हुआ संवाद शाला का आयोजन !

फर्रूखनगर (नरेश शर्मा) : राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय फरुखनगर (गुरुग्राम) में सत्र 2021-22 की द्वितीय मेगा/फिजिकल पीटीएम का आयोजन विभागीय आदेश अनुसार किया गया |पी.टी.एम में प्रत्येक कक्षा प्रभारी व विषय अध्यापक ने अक्टूबर मास में हुई सेट परीक्षा और सी.बी.एस.ई पैटर्न से चलने वाली कक्षाओं की फर्स्ट टर्म परीक्षाओं का परिणाम प्रत्येक विद्यार्थी के अभिभावक को विस्तृत रूप से बताया |
इसी के साथ बच्चों की उपस्थिति,किसी भी विशेष गतिविधि या प्रतियोगिता में भागीदारी व उपलब्धि,व्यवहार और अनुशासन आदि अनेक पहलुओं संबंधी जानकारी अभिभावकों के साथ साँझा की | इस अवसर पर प्राचार्य जितेंद्र यादव ने अभिभावकों के साथ एक संवाद शाला का भी आयोजन किया,जिसका उद्देश्य बच्चों की पढ़ाई को और अधिक सक्षम करने के लिए और विद्यालय के प्रबंधन,उत्थान और उन्नति के लिए सुझाव सांँझा करना था |
प्रधानाचार्य ने बताया कि विद्यालय की 3 कड़ियों- विद्यार्थी,अध्यापक और अभिभावक को एक-दूसरे के साथ मिलकर काम करना होता है |प्राचार्य ने अभिभावकों से इस बात की भी जानकारी ली कि क्या वह अध्यापकों द्वारा विद्यालय में कराए जा रहे शिक्षण और ई- मोड अर्थात मोबाइल या अन्य माध्यमों से भेजे जाने वाले कार्य से संतुष्ट हैं ?इस पी.टी.एम में प्रत्येक अध्यापक ने बच्चे के अभिभावक को घर में और अधिक पढ़ाई कराने के लिए अभीप्रेरित करने और उनकी किसी भी प्रकार की समस्या चाहे वह शारीरिक हो अथवा मानसिक जोकि आजकल करोना,वायरल बुखार और डेंगू आदि बीमारियों में पढ़ाई को बाधित कर सकती है उसका जिक्र फोन के माध्यम से अथवा विद्यालय में आकर प्राचार्य या कक्षा अध्यापक से करने के लिए कहा ताकि उचित समय पर उचित कदम उठाकर बच्चों को किसी भी प्रकार के खतरे से बचाया जा सके |
प्राचार्य के साथ हुए संवाद में अभिभावकों ने बताया कि वह उनके 3 महीने के कार्यकाल में विद्यालय के लिए किए गए कार्यों और विद्यार्थियों की पढ़ाई के लिए उठाए गए विभिन्न रचनात्मक व सकारात्मक कदमों से बेहद संतुष्ट और प्रसन्न हैं |सभी अभिभावकों ने प्राचार्य और समस्त अध्यापकों द्वारा द्वारा विद्यार्थियों के हित में उठाए जा रहे कार्यों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की तथा प्राचार्य और समस्त स्टाफ सदस्यों को आश्वासन दिया कि वे अपने बच्चों की पढ़ाई के लिए विद्यालय में कभी भी आने के लिए और किसी भी प्रकार की सहायता के लिए सदैव तत्पर हैं |अभिभावकों के साथ हुई कार्यशाला में प्राचार्य जितेंद्र यादव ने स्वयं और अपने समस्त स्टाफ सदस्यों की ओर से आश्वासन दिया कि विद्यालय बच्चों के सर्वांगीण विकास में पहले से भी कहीं बढ़-चढ़कर हाजिर रहेगा | पी.टी.एम के अंत में सभी कक्षा प्रभारियों ने पी.टी.एम की लिखित रिपोर्ट भी प्राचार्य के समक्ष प्रस्तुत की |