पूरे विवेक से विकास के हित में करें मतदान : रमा रानी राठी

-पूर्व पार्षद स्वर्गीय श्री राठी के विकास के सपने को लगेंगे पंख
गुरुग्राम : नगर निगम वार्ड 34 में हो रहे उनचुनावों में भाजपा प्रत्याशी रमा रानी राठी ने मंगलवार को तूफानी दौरे कर कई जनसभाओं का सम्बोधित किया वहीं डोर टू डोर जाकर लोगों से वोट की अपील की| डीएलएफ फेज वन के बी ब्लॉक के पार्क में आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए श्रीमती राठी ने कहा कि उनके साढ़े तीन साल के विकास कार्यों का आंकलन कर पूरे विवेक के साथ विकास के हित में मतदान करें ताकि इस क्षेत्र में विकास कार्यों की रफ़्तार धीमी न पड़ने पाए| उन्होंने कहा उनके द्वारा विकास कार्य किसी से छिपे नहीं है और यही वजह है कि आज वो चुनावी दौड़ में पहले नंबर पर है | उन्हें उम्मीद है कि जनता के लिए विकास के मार्ग प्रशस्त होंगे और पूर्व पार्षद स्वर्गीय श्री राठी के विकास के सपने को पंख लगेंगे| श्रीमती राठी का लोगों ने हाथ उठाकर समर्थन किया और कहा कि क्षेत्र की जनता उनके भरोसे को कायम रख उन्हें विजयश्री दिलाएगी|
मंगलवार को श्रीमती राठी ने अपने जनसम्पर्क अभियान के दौरान मारुती विहार, सरस्वती विहार, डीएलएफ वन के ए बी और की ब्लॉक में डोर टू डोर जाकर लोगों से संवाद किया| श्रीमती राठी के काफिले में लोग उमड़ पड़े और उनका फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया | देखते ही देखते उनका काफिले में सैकड़ों लोग शामिल हो गए जिन्होंने श्रीमती राठी के पक्ष में घर घर जाकर न केवल प्रचार किया बल्कि उनके लिए वोट भी मांगे| लोगों ने कहा कि स्वर्गीय श्री आरएस राठी के सहयोग ओर समर्पण को जनता भूल नहीं सकती और इस चुनाव में श्रीमती राठी की जीत तय हो चुकी है |
इसके बाद शाम को श्रीमती राठी ने सरस्वती विहार में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि मतदाताओं को अपने विवेक से आंकलन करना होगा| उन्हें देखना होगा कि मैदान में कौन और कैसा प्रत्याशी है| क्या वह विकास कार्य करा सकता है | क्या वह जन भावनाओं की हिफाजत कर सकता है | और हमारे द्वारा पिछले साढ़े तीन साल में कराये गए विकास कार्य इस बात की गवाही है कि अपने अनुभव और समर्पण भाव से हम इस क्षेत्र के विकास में नए आयाम स्थापित करेंगे| उन्होंने लोगों से अपील की कि सभी मतदाता तीन अक्टूबर को अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर भाजपा के पक्ष में अपना मतदान कर कमल का बटन दबाकर उन्हें भरी मतों से विजयी बनाये|
इस दौरान उनके साथ पूर्व सरपंच एवं भाजपा वरिष्ठ नेता अनिल यादव, पंकज यादव, महामंत्री मनीष गाडोली, मारूति विहार एसोसिएशन प्रधान जेके शर्मा, सरस्वती मंडल अध्यक्ष अभिषेक गुलाटी, धर्मपाल, विजय भारद्वाज, नवीन मंडल महामंत्री महिन्द्र यादव समेत सैकड़ों लोग सभा एवं जनसंपर्क अभियान में मौजूद रहे।