राजस्थान के डीजीपी भूपेन्द्र सिंह की विदाई, निजी कार में पत्नी के साथ हुए रवाना

जयपुर : बुधवार को पुलिस महानिदेशक भूपेन्द्र सिंह यादव को पुलिस मुख्यालय में आयोजित एक समारोह में परम्परागत तरीके से विदाई दी गई। इस दौरान पुलिस अधिकारियों और जवानों ने उनकी कार को रस्सों से खींचकर विदाई दी। जिसके बाद वे अपनी पत्नी के साथ निजी कार में बैठकर रवाना हुए। इस दौरान भूपेंद्र सिंह की पत्नी कार चलाती दिखीं। गौरतलब है कि डीजीपी भूपेंद्र सिंह ने करीब 20 दिन पहले वीआरएस के लिए अप्लाई किया था।
पुलिस मुख्यालय में सिंह को आरएसी टुकड़ी ने गार्ड ऑफ ऑनर के साथ विदा किया। विदाई से पहले महानिदेशक पुलिस कार्यालय में उन्होंने कार्यभार महानिदेशक एम एल लाठर को सौंपा। महानिदेशक पुलिस अपराध लाठर, अतिरिक्त महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था सौरभ श्रीवास्तव सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने परम्परागत तरीके से रस्सा खींचकर उन्हें विदाई दी। इस दौरान भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि सवा साल के पुलिस महानिदेशक के पद पर रहते हुए मैने अपने दायित्वों को पूरी जिम्मेदारी के साथ निभाने का प्रयास किया। इस कार्य में राज्य सरकार, वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों, पुलिसकर्मी तथा आमजन का सहयोग प्राप्त हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *