पहली प्रदेश कार्यसमिति बैठक गुरुग्राम में कराने के लिए दिया न्योता !
गुरुग्राम :भाजयुमो जिला अध्यक्ष सर्वप्रिय त्यागी ने प्रदेश अध्यक्ष भाजयुमो राहुल राणा जी से मुलाकात कर पहली प्रदेश कार्यसमिति बैठक गुरुग्राम में कराने के लिए आग्रह किया उन्होंने बताया कि जब से प्रदेश अध्यक्ष भाजयुमो राहुल राणा बने हैं तब से पूरे प्रदेश के युवाओं में एक अलग जोश देखने को मिल रहा है सारा युवा वर्ग आज भाजयुमो के साथ जुड़कर पार्टी में काम करना चाहता है यह प्रदेश के युवाओं का सौभाग्य है कि इतना मेहनती और जुझारू और संगठन को आत्मसात करने वाला प्रदेश अध्यक्ष मिला है उन्होंने बताया कि गुरुग्राम दिल्ली से सटा हुआ है और पूरे हरियाणा की आर्थिक राजधानी है अगर पहली कार्यसमिति की बैठक गुरुग्राम में होती है तो उसका संदेश पूरे हरियाणा में ही नहीं बल्कि दिल्ली तक जाएगा इसीलिए गुडगांव की पूरी भाजयुमो टीम चाहती हैं कि पहली प्रदेश कार्यसमिति की बैठक करने का सौभाग्य उन्हें मिले जिससे भाजपा के पक्ष में और ज्यादा माहौल बने जब से राहुल राणा जी भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष बने हैं उन्होंने लगभग आधे हरियाणा में अपने प्रवास कर चुके हैं भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष ने दी आश्वस्त करते हुए कहा है कि आपके इस निमंत्रण पर विचार जरूर किया जाएगा|