अपराधियों पर अंकुश लगाने का पुलिस का प्रयास सराहनीय: अमित स्वामी

रेवाड़ी : यंगमैन्स एसोसियेशन आफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित स्वामी जिला पुलिस अधीक्षक अभिषेक जोरवाल से भेंट कर हाल फिलहाल में पुलिस की सख्ती और प्रयासों द्वारा पकड़े गए अनेकों अपराधियों के लिए उन्हें संस्था की ओर से बधाई दी है। साथ ही अमित स्वामी ने कहा कि अपराधियों पर अंकुश लगाने की इस मुहिम में वे और उनकी संस्था पुलिस को हरसंभव सहयोग देने के लिए तैयार हैं। अमित स्वामी ने कहा कि अपराध से निपटने के लिए हर आमजन को अपना यथासंभव सहयोग पुलिस को देना चाहिए जो कि हर व्यक्ति का सामाजिक कर्तव्य भी है।
भेंट के दौरान पुलिस अधीक्षक ने अमित स्वामी को एशियन बाॅडी बिल्डिंग एवं फिसीक स्पोर्टस फैडरेशन का महानिदेशक चुने जाने पर बधाई दी और अमित स्वामी ने पुलिस अधीक्षक को फैडरेशन की ओर से एक स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर उप पुलिस अधीक्षक रेवाड़ी श्री अमित भाटिया व अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।