गुरुग्राम में लालपरी के खुमार में युवक की हत्या करने वाले तीन गिरफ्तार !

-नशे में झगडे में पीट पीट कर मार डाला था युवक
गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम में नशे के खुमार में डूबे तीन युवकों ने एक युवक को पीट पीट कर मार डाला| पहले दो ने युवक से दारू पीकर झगड़ा किया, उसने धुनाई कर दी तो एक अन्य दोस्त तो बुला उतार दिया उसे मौत के घाट | हत्या के बाद शव को शौचालय के सामने छोड़कर फरार हुए हत्यारे अब पुलिस की गिरफ्त में आ गए है |
ये वाक्या है 24 जुलाई की रात का और अगले दिन पुलिस ने दयानन्द कॉलोनी रेलवे रोड के पास एक शौचालय के सामने से बरामद किया युवक का लहूलुहान शव जिसकी पहचान अमित उर्फ नेपाली के रूप में हुई जो एक ढोल वाले के यहाँ काम करता था। इस मामले में क्राइम यूनिट पालम विहार की टीम ने तीनो हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया है जिनकी पहचान विकास उर्फ बउआ, रोहित कुमार और राहुल सैनी उर्फ रोकी मेंटल के रूप में हुई है।
कपङों की दुकान पर काम करने वाले विकास, उसका साथी विकास 24 जुलाई की रात भीम नगर ठेके पर पहुंचे और ले ली शराब की बोतल| फिर मिला जानकार अमित उर्फ नेपाली और समीप के सोचालय के सामने बैठ गए तीनों यार और जैसे ही लालपरी ने अपना जलवा दिखाना शुरू किया विकास और रोहित का हो गया अमित उर्फ नेपाली के साथ झगडा| नेपाली ने दोनों की लगा दी पिटाई पर लालपरी के खुमार में डूबे विकास और रोहित ने उसी समय बदला लेने की ठानी और फ़ोन करके अपने एक अन्य दोस्त राहुल सैनी को बुला लिया और फिर तीनों ने अमित उर्फ नेपाली जो शौचालय में सोया हुआ था, उसको जब तक डण्डों से पीटा तब तक वह मर नहीं गया और बाद में उसे शौचालय के बाहर सङक पर फेंक कर भाग गए।
एसीपी क्राइम प्रीत पाल सिंह सांगवान ने बताया की शराब के नशे में तीनों ने एक मामूली से झगडे के बदले युवक की हत्या है | तीनो को गिरफ्तार कर लिया और उनसे पूछताछ की जा रही है |