बाल गंगाधर तिलक को किया याद !
गुरुग्राम : स्वतंत्रता सैनानी बालगंगाधर तिलक की पुण्यतिथि पर सामाजिक संस्था डा. राजेंद्र प्रसाद फाउण्डेशन द्वारा रविवार को राजेंद्रा पार्क क्षेत्र में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें संस्था
से जुड़े सदस्य व क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए और उन्होंने बालगंगाधर तिलक के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किए।
संस्था के अध्यक्ष राजेश पटेल ने कहा कि बाल गंगाधर तिलक भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के ऐसे महानायक हैं जिन्होंने अपने महान कार्यों से देश को स्वतंत्र कराने में अहम भूमिका निभाई थी। उन्हें आधुनिक भारत का निर्माता कहा जाता है। उन्होंने स्वतंत्रता के साथ देश को आगे बढ़ाने के लिए शिक्षा पर जोर दिया था। वाइसरॉय लॉर्ड कर्जन ने जब सन 1905 ई. में बंगाल का विभाजन किया, तो तिलक ने बंगालियों द्वारा इस विभाजन को रद्द करने की मांग का जोरदार समर्थन किया और ब्रिटिश वस्तुओं के बहिष्कार की वकालत की, जो जल्दी ही एक देशव्यापी आंदोलन बन गया था। स्वराज हमारा जन्म सिद्ध अधिकार है और मैं इसे लेकर रहूंगा के नारे के साथ बाल गंगाधर तिलक ने इंडियन होमरूल लीग की
स्थापना की।