राजस्थान में पुजारी को जिंदा जलाए जाने के विरोध में सौंपा ज्ञापन
गुरुग्राम : राजस्थान में पुजारी को जिंदा जलाए जाने व दिल्ली में राहुल राजपूत की मोबलिंचीन द्वारा क्रूर हत्या पर दोषियों पर कड़ी कार्यवाही करने हेतु व आम नागरिक को सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु राष्ट्पति महोदयों को गुरग्राम के माननीय उपयुक्त महोदय को ज्ञापन सोपा। ज्ञापन देने के लिए एडवोकेट कुलभूषण भारद्वाज राष्ट्रीय अध्यक्ष फ़रिश्ते ग्रुप, डॉ अंजू रावत नेगी एडवोकेट मुख्य सचिव फ़रिश्ते ग्रुप ज्योति यादव, पंकज वर्मा चेयरमैन सच्ची शिक्षा ट्रस्ट, अर्चना चौहान एडवोकेट हेमलता चौहान एडवोकेट, अंजलि एडवोकेट, एडवोकेट हरीश, एडवोकेट इंद्रजीत एडवोकेट, सोनू एडवोकेट, प्रवीण सैनी एडवोकेट, दिनेश शर्मा एडवोकेट, सुमित भारद्वाज एडवोकेट, योगेश भारद्वाज आदि उपास्थि रहे।