लोसुपा सुप्रीमो राज कुमार सैनी ने बरोदा उपचुनाव में ठोंकी ताल, हेलमेट पहन कर दिया भाषण
गोहाना : लोसुपा सुप्रीमो राज कुमार सैनी ने बरोदा उपचुनाव लड़ने की घोषणा की है। वे जल्द अपना नामांकन दाखिल करेंगे। इस बीच सैनी को हलके के खानपुर खुर्द गांव में पथराव की धमकी मिलने के बाद हेलमेट पहन कर भाषण देना पड़ा। सैनी ने अक्तूबर 2019 में हुए आम विधानसभा चुनाव में भी गोहाना हलके से चुनाव लड़ा था।
खानपुर खुर्द गांव में राज कुमार सैनी को पुलिस की सुरक्षा में हेलमेट पहन कर भाषण देना पड़ा। सैनी को धमकी दी गई थी कि उन पर पथराव किया जाएगा। इस पर उनकी सुरक्षा के लिए पुलिस के बंदोबस्त को अतिरिक्त पुख्ता कर दिया गया। इसके बावजूद उन्होंने अपने सिर पर हेलमेट पहन लिया। उन्होंने कहा कि उन्हें दलितों और पिछड़ों का हितैषी होने की सजा दी जा रही है।