गुरुग्राम में ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन में रविवार को 88 लोगो ने लगवाई कोरोना रोधी वैक्सीन !
– 45 वर्ष से ऊपर आयु के लोगो को टीका लगाने का था लक्ष्य
गुरुग्राम : जिला में वैक्सीनेशन की प्रक्रिया को रफ्तार देने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा कई अनूठी पहल की जा रही है। इसमे ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन लोगो के बीच काफी लोकप्रिय हो रहा है। इसी कड़ी के तहत आज एमजी रोड स्थित जेएमडी रीजेंट स्क्वायर माल की पार्किंग में इस विशेष कैम्प का आयोजन किया गया था।
सिविल सर्जन डॉ वीरेंद्र यादव ने आज लगाए गए ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन कैम्प की जानकारी देते हुए बताया कि जेएमडी रीजेंट स्क्वायर माल की पार्किंग में आयोजित इस विशेष कैम्प में 45 वर्ष से ऊपर के 88 नागरिकों को कोरोना रोधी वैक्सीन कोविशील्ड की पहली व दूसरी डोज़ दी गई । यह सुविधा पहले आओ पहले पाओ के आधार पर रखी गयी थी।
टीकाकरण का कार्य देख रहे उप सिविल सर्जन डॉक्टर एमपी सिंह ने कहा कि ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन कैम्प में आपको अपनी गाड़ी से नीचे उतरने की आवश्यकता नही है, इसलिए कोरोना के लिए निर्धारित सोशल डिस्टेंसिंग नियम की अपने आप पालना हो जाती है। व्यक्ति को गाड़ी में बैठे हुए ही वैक्सीन लगाई जाती है और वैक्सीन लगवाने के बाद वह अपनी गाड़ी को पार्किंग में लगाकर आधे घंटे तक मेडिकल स्टाफ के ऑब्जरवेशन में ही रहता है। इसी वजह से जिलावासी इस तरह के कैम्प को हाथोहाथ ले रहे हैं।
