नवयुग युवा संगठन ने किया पौधरोपण !

गुरुग्राम : विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर नवयुग युवा संगठन के तत्वधान में रीको पार्क नजदीक रिलैक्सो चौक के पास पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर पीपल ,बरगद ,नीम के पौधे लगाए गए। इस अवसर पर 14 नंबर वार्ड से पार्षद विजय पटेल व जयवीर छोक्कर ने कहा कि पेड़ों के बिना जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती। पेड़ हमारे बिना रह सकते हम पेड़ों के बिना नहीं रह सकते।
इस अवसर पर नवयुग युवा संगठन के संस्थापक ओमबीर ठाकरान व जितेंद्र यादव ने कहा कि दिन प्रतिदिन बढ़ता प्रदूषण एक भयानक समस्या की ओर इशारा कर रहा है। इसलिए हम सब का सामूहिक दायित्व बनता है कि हम अधिक से अधिक पौधारोपण करें और उसकी देखभाल करें। उन्होंने कहा कि भाई पीढ़ी को शुद्ध और स्वच्छ वातावरण देना हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है क्योंकि हमारे लिए भी हमारे बुजुर्गों ने पौधारोपण किया जिनके द्वारा हम आज ऑक्सीजन ले रहे हैं। इस अवसर पर वार्ड 14 के पार्षद विजय पटेल जयवीर छोकर जितेंद्र यादव लव यू युवा संगठन के संस्थापक ओमवीर ठाकरान अशोक यादव रितिक छोक्कर आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।