कोरोना योद्धाओं की याद में लगाए पेड़ !

फर्रुखनगर (नरेश शर्मा) : विश्वव्यापी कोरोना माहमारी के संक्रमण से ग्रस्त होने के बाद मृत्यु को प्राप्त हुए कोरोना योद्धाओं की आत्मा की शांति के विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बीजेपी पार्टी कार्यकर्ताओं ने चांद नगर ढाणी स्थित समशान भूमि में उनकी स्मृति में प्रार्थना सभा का आयोजन करके पौधा रोपण किया और पर्यावरण की शुद्धी के ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने की अपील की।
इस मौके पर बीजेपी अनुसुचित मोर्चा के जिला महामंत्री चौधरी ज्ञानचंद बंगालिया ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते भारत ही नहीं बल्कि पूरा विश्व संक्रमण की चपेट में आ गया था। इस महामारी के कारण फर्रुखनगर जैसे ग्रामीण क्षेत्र से भी सैंकडों की संख्या में लोग कोरोना संक्रमण का शिकार हो कर मृत्यु को प्राप्त हुए है। इस महामारी में जो कोरोना योद्धा मृत्यु को प्राप्त हुए हुए है उससे यह ऑक्सीजन की महत्वता का पता चला है। आक्सीजन लेवल कम होने का सबसे बडा कारण तेजी पेडों की कटाई और घटते वन क्षेत्र इससे हम सबको शिक्षा मिलती है कि पर्यावरण की क्षति पूर्ति के लिए अपने अपने स्तर पर प्रत्येक व्यक्ति दस-दस विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए और उन्हें वृक्ष का रुप देने के लिए खाद, पानी आदि से पोषित करके संरक्षण दे। ताकि आने वाली पिढ़ी को ऑकसीजन के सिलेंडरों पर आश्रित न रहना पडे।
उन्होंने कहा कि मानसून के आमन के साथ ही बीजेपी पार्टी कार्यकतार् युद्ध स्तर पर 5000 विभिन्न प्रजातियों के फूल, फल, छाया के पौधे लगाएंगे। ताकि फिर से विरान होती भूमि का पेड पौधों से श्रृंगार करके उसकी सुंदरता बढाई जा सके। कोरोना संक्रमण से प्राण गवा चुके लोगों के परिजनों ने भी पौधा रोपण करके मृत लोगों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण करके भगवान से प्रार्थना की। इस मौके पर शिवचरण सिमार, धर्मपाल मास्टर, सुबेदार परमानंद, दिनेश कुमार, मुकुल देव, दीपांशु, विनित, भरत सिंह, प्यारे लाल, अरुण कुमार आदि मौजूद रहे।