दुस्साहस : नौकर ने बाथरूम में कैमरे लगाकर परिवार की महिलाओं की बनाई वीडियो, अब मांग रहा रंगदारी !

-नौकरी से निकाले जाने के बाद नौकर दे रहा वीडियो को वायरल करने की धमकी
गुरुग्राम। डीएलएफ फेस-2 स्थित एक घर में नौकर ने बाथरूम में कैमरे लगाकर परिवार की महिलाओं की वीडियो बना ली। नौकरी से निकाले जाने के बाद नौकर अब उन वीडियो को वायरल करने की धमकी दे रहा। इसके एवज में रंगदारी मांग रहा है। पीड़ित परिवार ने मामला दर्ज करा नेपाल निवासी नौकर की गिरफ्तारी की मांग की है।
परिवार ने पुलिस को बताया कि नेपाल का रहने वाला तेज बहादुर नौकर के तौर पर काम कर चुका है। मई की शुरुआत में उसे काम से निकाल दिया था। अब उसने घर के एक मोबाइल पर वाट्सऐप के जरिए मैसेज भेज हैं। उसने मैसेज में लिखा है कि घर में नौकर रहने के दौरान उसने बाथरूमों मेें कैमरे लगा दिए थे। परिवार की महिलाओं की वीडियो बना ली है। अगर उसे रुपये नहीं दिए गए तो वह यह वीडियो यूट्यूब पर अपलोड कर देगा। परिवार की इज्जत को तार-तार कर देगा।
परिवार के लोगों ने पुलिस को बताया है कि तेज बहादुर उनके यहां दो साल से नौकर था। वह सभी का विश्वासपात्र बन गया था। हालांकि, बाद में जब उसकी कुछ गलत हरकतों को संज्ञान में लिया गया तो उसको काम से निकाल दिया। वह बाथरूम में कैमरे भी लगा सकता है इसका तो किसी को अंदाजा नहीं था। मामले के बारे में डीएलएफ फेस-2 थाना पुलिस जांच कर रही है ।