रोहतक में महिला की तलवार से काटकर हत्या !

रोहतक : न्यू लक्ष्मी नगर बोहर में 47 वर्षीय सुनीता की तलवार से गर्दन काटकर हत्या कर दी गई। महिला ने बचाव में अपने हाथ में तलवार पकड़ी तो उसके दोनों हाथों की अंगुलियां भी कटी गई। महिला ने गेट के पास ही काफी संघर्ष भी किया। हत्यारोपी ने जिस तलवार से वारदात को अंजाम दिया है। उसे भी मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। महिला का बेटा पास ही दूध देने के लिए गया हुआ था।
जब वह वापस आया तो घटना का खुलासा हुआ। पुलिस की शक की सुई नजदीकी पर है। पुलिस मामले को जमीनी विवाद से भी जोड़कर देख रही है। सीआईए ने देर रात को संदिग्ध युवक को काबू किया है। मूलरूप से भराण गांव के रहने वाले आनंद सिंह की कई साल पहले बीमारी के कारण मौत हो चुकी है। आनंद सिंह की पत्नी 47 वर्षीय सुनीता अपने बेटे सुमित के साथ न्यू लक्ष्मी नगर में रहती थी। दोनों मां बेटों ने भैंसाें की डेयरी की हुई थी। दूध बेचकर अपना खर्च चला रहे थे। शुक्रवार शाम को सुमित हर रोज की तरह दूध देने के लिए डेयरी में गया हुआ था। जब वह वापस आया तो उसे अपनी मां खून से लथपथ हालत में मिली। मां की गर्दन को धड़ से अलग देख सुमित चिल्लाया तो आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई। मामले के बारे में पुलिस और परिजनों को सूचित किया।
थाना आईएमटी प्रभारी कुलदीप सिंह कादयान, अर्बन एस्टेट थाना प्रभारी प्रहलाद सिंह, एएसपी कृष्ण कुमार और एफएसएल प्रभारी डॉक्टर सरोज दहिया मलिक की टीम ने घटनास्थल से कई महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच गहराई से की जा रही है।