आँखो में मिर्ची पाऊडर डालकर नगदी लूटने वाले दो आरोपी 24 घंटे में गिरफ्तार !

-आरोपियों द्वारा लूटी गई नगदी में से 02 लाख 35 हजार रुपयों की नगदी पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जा से की गई बरामद
गुरुग्राम: आर.डी. सिटी गेट नम्बर-4 सैक्टर-52 में जितेन्द्र नामक युवक से अज्ञात मोटरसाईकिल सवारों द्वारा नगदी लूट कर भाग जाने के सम्बन्ध में प्राप्त हुई। उक्त सूचना पर थाना सैक्टर-53, गुरुग्राम की पुलिस टीम बिना किसी देरी के घटनास्थल पर पहुंच गई, जहां पर पीङित जितेन्द्र कुमार पुत्र इन्द्रजीत सिंह निवासी नंगला मदारीपुर थाना नरसैना जिला बुलन्दशहर (U.P.) हाल किरायेदार सरस्वती इन्कलैव सैक्टर-37, गुरुग्राम ने उसके पास रुपयों का हिसाब लगाकर एक लिखित शिकायत के माध्यम से बतलाया कि यह 2.5 साल से CMS कम्पनी शॉप नम्बर-33, सैक्टर-15 पार्ट-1, हुड्डा मार्किट में नौकरी करता है। इसे कम्पनी ने रुट नं.-9 दिया हुआ है। जिनमें नोरंगपुर, सैक्टर-70, Sec-69, सैक्टर-50, सैक्टर-52, सैक्टर-51, सुपरमार्ट वन आता है। यह रोजाना की तरह दिनांक 02.06.2021 को इसके द्वारा विभिन्न स्थानों से इक्कट्ठे किए गए रुपयो में से कुल 29876/- इसकी पैन्ट की जेब में रखे हुए थे बाकी 458376/- रु इसने अपने बैग में रखे हुए थे। जिनको लेकर यह अपनी मोटरसाईकिल से सैक्टर-52 से सैक्टर-51, गुरुग्राम जा रहा था। जब यह R.D. city के गेट न. 4 के पास पहुँचा समय करीब 2.50 PM का होगा तो रोड पर ब्रेकर होने के कारण इसने अपनी मोटर साईकिल को धीरे किया तभी सामने खडे तीन व्यक्ति जिनमें एक व्यक्ति ने इसकी मोटरसाईकिल पर इसे साइड से जोर से धक्का दिया और यह मोटरसाईकिल सहित नीचे गिर गया और इसका हेलमेट इसके सिर से निकलकर सडक पर गिर गया तथा तभी दुसरे व्यक्ति ने लाल मिर्च का पाउडर इसके मुंह पर मारा और इसकी आँखो में मिर्च लगने के कारण इसकी पीठ पर से इसके बैग को जबरदस्ती लूट कर ले गए और तीन नौजवान व्यक्ति दो मोटर साईकिल पर R.D. City गैट नं. 4 की तरफ भाग गए। इसके बैग में कुल 458376/- रुपए व इसका पैन कार्ड, आधार कार्ड, R.C. ATM कार्ड व पैसे प्राप्त की रसीद थी।
इस शिकायत पर थाना सैक्टर-53, गुरुग्राम में कानून की सम्बन्धित धाराओँ के तहत अभियोग अंकित किया गया। इस अभियोग में उप-निरीक्षक गुनपाल, प्रभारी अपराध शाखा सैक्टर-40, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए अपने गुप्त सुत्रों की सहायता से व अपनी समझबुझ से उपरोक्त अभियोग में नगदी लूटने की वारदात को अन्जाम देने वाले निम्नलिखित 02 आरोपियों को कल दिनांक 03.06.2021 को गाँव वजीराबाद, गुरुग्राम से 24 घंटे के अंदर काबू करने में बङी सफलता हासिल की हैः-
1. चेतराम पुत्र प्रेम निवासी गाँव सांथली, थाना रामगढ, जिला अलवर राजस्थान, हाल निवासी गाँव वजीराबाद, गुरुग्राम।
2. रमाकान्त पुत्र देवनारायण निवासी गाँव नारायणपुर, जिला दरबंगा, बिहार, हाल निवासी गाँव कन्हई, जिला गुरुग्राम।
आरोपियों से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि उपरोक्त अभियोग में पीङित/शिकायतकर्ता जिस कम्पनी (ईको एक्सप्रेस कोरियर कम्पनी) से नगदी की कॉलेक्शन करके लाता था उस कंपनी (ईको एक्सप्रेस कोरियर कम्पनी) में उक्त आरोपी चेतराम पुत्र प्रेम काम करता है, जिसे यह पता था कि यह नगदी कलैक्शन करके ले जाता है तो इसने अपने अन्य दो साथियों को उससे नगदी लूटने की योजना बनाई और योजनानुसार इन्होनें 02 मोटरसाईकिल पर सावार होकर उपरोक्त अभियोग की वारदात को अन्जाम दे दिया। आरोपियों द्वारा उपरोक्त अभियोग में छीनी गई कुल नगदी में से 02 लाख 35 हजार रुपयों की नगदी उक्त आरोपियों के कब्जा से बरामद की गई है।
पुलिस हिरासत रिमाण्ड के दौरान आरोपियों से अन्य साथी आरोपी व अन्य वारदातों के बारे में गहनता से पूछताछ करते हुए उपरोक्त अभियोग की वारदात को अन्जाम देने में प्रयोग की गई मोटरसाईकिलें व लूटी गई बकाया नगदी तथा अन्य सामान बरामद किया जाएगा। अभियोग अनुसंधानाधीन है।