संगीन अपराधों में लिप्त अपराधी गिरफ्तार !
गुरुग्राम : हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, डकैती व अपहरण समेत कुल 24 वारदातों को अंजाम देने वाले एक आरोपी को क्राइम ब्रांच सेक्टर-10 की टीम ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे दो दो डोगा (बंदूक) भी बरामद किए हैं। आरोपी की पहचान बालियावास निवासी बिशंबर उर्फ पहलवान के रूप में हुई है।
आरोपी को क्राइम ब्रांच की टीम ने 200 फुटा रोड नजदीक घाटा से गिरफ्तार किया है। एसीपी क्राइम प्रीतपाल ने बताया कि आरोपी पिछले 18 साल से क्राइम की दुनिया में सक्रिय रहा था।
उन्होंने बताया कि गत बुधवार को क्राइम ब्रांच सेक्टर-10 के प्रभारी सब इंस्पेक्टर दलपत सिंह को सूचना मिली एक बदमाश 200 फुटा रोड पर घाटा की ओर जा रहा है। इस पर तुरंत टीम गठित कर आरोपी को अवैध हथियार समेत गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जा से 02 देशी डोगा (अवैध हथियार) बरामद होने पर आरोपी के खिलाफ थाना सैक्टर-56, गुरुग्राम में शस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया।
आरोपी से पुलिस पूछताछ में पता चला कि आरोपी खिलाफ जिले में हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, डकैती, अपहरण, मारपीट, लड़ाई-झगड़ा, अवैध हथियार रखने आदि के 24 मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी से पुलिस पूछताछ में यह भी पता चला कि यह अपराधों को अंजाम देने के लिए अपने एक अन्य साथी की मदद से मेरठ, यू.पी. से 10 हजार रुपए में दो देशी डोगा खरीद लाया, जिन्हें यह अपने कब्जा में रखे हुए था, जिन दोनों अवैध हथियारों के साथ उसे पकड़ लिया गया।
