तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने तीन को रौंदा, एक की मौत !

फरीदाबाद : एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने सोमवार सुबह बड़खल झील के पास तीन लोगों को रौंद दिया। हादसे में एसजीएम नगर निवासी ट्रांसपोर्टर देवी सिंह की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए। घटना के बाद चालक फरार हो गया।
हादसे में घायल पेट्रोल पंप के सेल्समैन मुबारक की हालत गंभीर है। एसजीएम नगर निवासी अब्दुल कयूम ने पुलिस को बताया कि वह सुबह टहलने के लिए निकले थे। सुबह करीब 6:30 बजे वह पानी पीने के लिए हरियाणा पर्यटन निगम के पेट्रोल पंप पर गए थे। वहां उनके पड़ोसी देवी सिंह, पेट्रोल पंप का सेल्समैन मुबारक और एक अन्य व्यक्ति पेट्रोल पंप के ग्रीन बेल्ट पर बैठकर बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान एक काले रंग की स्कॉर्पियो ग्रीन बेल्ट की तरफ आई। तेज रफ्तार स्कॉपिर्यो को देखकर तीनों ने भागने का प्रयास किया। इसी बीच देवी सिंह एसयूवी के नीचे आ गए, जबकि मुबारक व तीसरे व्यक्ति को तेज टक्कर लगी। हादसे में देवी सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई। थाना प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि अज्ञात एसयूवी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।