दिल्ली में कोरोना : बीते 24 घंटे में सामने आए 623 नए मामले, 62 मौतें !
नई दिल्ली : दिल्ली में बीते कुछ दिनों से कोरोना के जो आंकड़े सामने आ रहे हैं वह बेहद राहत भरे हैं। मंगलवार को जारी कोरोना बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 623 नए कोरोना संक्रमित सामने आए हैं। वहीं 62 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है, जबकि इसी दौरान ठीक होने वालों की संख्या 1423 है।
राजधानी दिल्ली में बीते एक दिन में 70,813 टेस्ट किए गए। इनमें से 46715 आरटीपीसीआर टेस्ट थे और 24098 एंटीजन टेस्ट थे। इसके बाद अब दिल्ली में संक्रमण दर एक प्रतिशत से भी नीचे लुढ़ककर 0.88 प्रतिशत तक जा पहुंची है। दिल्ली में अब तक कुल एक करोड़ 93 लाख 73 हजार 93 टेस्ट हो चुके हैं।
