पत्नी की गोली मारकर हत्या करने के बाद खुद को गोली मार कर ली आत्महत्या !
नोएडा : यहाँ के सेक्टर 49 थानाक्षेत्र के गांव सोरखा के एक मकान में मंगलवार को पति ने पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। फिर खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली। दोनों ने परिजनों की मर्जी के खिलाफ कोर्ट मैरिज की थी। अपर पुलिस आयुक्त लव कुमार ने बताया कि मूलरूप से इटावा के तुलसीपुर निवासी 22 वर्षीय दीप्ति दूबे सोरखा गांव में किराये पर रहती थीं। वह सेक्टर 77 में एक निजी कंपनी में सुरक्षाकर्मी थी।
युवती ने कुछ समय पहले फिरोजाबाद के हुमायूंपुर निवासी 32 वर्षीय अवनीश कुमार शर्मा से कोर्ट मैरिज की थी। जब मंगलवार को दीप्ति कंपनी में नहीं गई तो कर्मचारियों ने उसके मोबाइल पर कॉल की, जो किसी ने रिसीव नहीं की। काफी देर तक इंतजार करने के बाद कर्मचारी उसके घर पहुंचे। यहां कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। आवाज लगाने पर भी अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।