मां की हिम्मत : वेंटिलेटर पर दिया था बेटी को जन्म, अब कोरोना से जीत कर घर पहुंची जसलीन !
कुरुक्षेत्र : 27 दिन बाद कोरोना को हराकर भगवानपुर निवासी जसलीन अपने घर लौट आई। सास ने माथा चूम कर उसे आशीर्वाद दिया तो दोनों बेटियां भी सीने से लग गई। वहीं जसलीन की नवजात बेटी भी बिल्कुल स्वस्थ है। हालांकि प्री मेच्योर होने के चलते अभी उसे चाइल्ड स्पेशलिस्ट के पास ही एडमिट किया हुआ है। लेकिन अब वह पूरी तरह से स्वस्थ है। उसे अगले सप्ताह अस्पताल से छुट्टी दी जाएगी।
बता दें कि जसलीन ने 4 मई को वेंटिलेटर पर रहते हुए ही एक बेटी को जन्म दिया था। साढ़े सात माह की गर्भवती जसलीन की अचानक से हालत बिगड़ी थी। जिस पर 2 मई को परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। लेकिन दो अस्पतालों में उसे एडमिट नहीं किया। जिस पर परिजन उसे सिविल अस्पताल ले गए। जहां से उसे कोविड डेडिकेटेड श्री बालाजी आरोग्यम अस्पताल ले आए।
अस्पताल में पता चला कि उसकी कोरोना के कारण हालत बिगड़ी है। उसके फेफड़ों में संक्रमण पहुंच गया था। डॉ. अनुराग कौशल व महिला सर्जन डॉ. नेहा खानेजा ने हालत देखते हुए उसे वेंटिलेटर पर शिफ्ट किया। 4 मई को डॉ. नेहा की देखरेख में उसकी डिलीवरी हुई। डॉ. कौशल के मुताबिक यह पहला केस है, जिसमें वेंटिलेटर पर किसी कोरोना पीड़ित की डिलीवरी की गई। जसलीन ने एक बच्ची को जन्म दिया। हालांकि बच्ची को संक्रमण नहीं था।
जसलीन की करीब 7 हफ्ते पहले ही डिलीवरी करनी पड़ी थी। प्री मेच्योर होने के कारण उसकी बेटी को चाइल्ड स्पेशलिस्ट की देखरेख में दूसरे अस्पताल में रखना पड़ा। डॉ. तनुज के मुताबिक अब वह बिल्कुल ठीक है। 21 दिन जसलीन वेंटिलेटर पर रही। इसके बाद कुछ दिन ऑक्सीजन स्पोर्ट पर रखा गया। 27 दिन बाद जसलीन अपने घर पहुंची। जहां उसकी दोनों बड़ी बेटियां प्रेजल व जैसिक इंतजार कर रही थी।
पति गौरव ने कहा कि उनके लिए डॉक्टर भगवान का रूप हैं। जिन्होंने दिनरात उसकी देखरेख की। ससुर भूपेंद्र सिंह सूरा ने कहा कि जसलीन की बहन अंजू व देवरानी नीरू और दामाद मनोज भी लगातार 27 दिनों तक उनकी मदद के लिए अस्पताल में ही रहे। अब बहू स्वस्थ होकर घर लौट आई है, इसके लिए वे परमात्मा के शुक्रगुजार हैं।