धार्मिक उन्माद फैलाने वालों के खिलाफ हो सख्त कार्रवाई, आसिफ हत्याकांड को लेकर दमदमा में हुई पंचायत !
– 31 लोगों की गठित की गई टीम मिले सोहना विधायक से दबाव में प्रशासन ना करे बेकसूर के खिलाफ कार्रवाई
सोहना (संजय राघव) : आसिफ हत्याकांड को लेकर सोहना के गांव दमदमा में एक पंचायत का आयोजन किया गया ।इस पंचायत में कहा गया के दो युवकों की लड़ाई को धार्मिक उन्माद का रूप दिया जा रहा है। जिस पर दबाव में बेकसूर ओं को जबरदस्ती फंसाया जा रहा है । प्रशासन बिना दबाव के काम करें पंचायत में इस मामले को लेकर 31 सदस्य कमेटी गठित की गई। 31 सदस्य कमेटी इस मामले को लेकर सोहना विधायक संजय सिंह से उनके निवास स्थान पर मिली व कहा कि बेकसूर ओ के खिलाफ प्रशासन दबाव में कार्रवाई ना करें वहीं उन्होंने मृतक आसिफ की पुरानी पृष्ठभूमि पर भी सवाल उठाए व कहा कि यह कोई समुदायों का आपसी झगड़ा नहीं था बल्कि दो युवकों की आपसी लड़ाई थी जिसे धार्मिक उन्माद दिया जा रहा है
आसिफ हत्याकांड को लेकर गांव दमदमा में एक पंचायत का आयोजन किया गया ।पंचायत में मौजूद लोगों ने कहा कि जो झगड़ा हुआ है वह दो युवकों के आपसी झगड़े को लेकर हुआ था। जिसको अब धार्मिक उन्माद का रूप दिया जा रहा है वहीं पुलिस प्रशासन ने इसमें दबाव के चलते कुछ बेकसूर लोगों को भी गिरफ्तार किया है ।उन्होंने प्रशासन से मांग की कि बेकसूर लोगों को इसमें गलत तरीके से नहीं फंसाया जाए ।मामले की पूरी तरह से जांच की जाए व जो दोषी हैं उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। वही उन्होंने आरोप लगाए कि कुछ लोग इस झगड़े को दो समुदायों के बीच में नफरत फैलाने का कार्य कर रहे हैं उनके खिलाफ सरकार व प्रशासन कठोर कार्रवाई करें ।वहीं उन्होंने चेतावनी दी कि अगर बेकसूरओं के खिलाफ दबाव में कार्रवाई की जाएगी तो एक बड़ी पंचायत करके एक बड़ा आंदोलन चलाया जाएगा
इस मौके पर सोहना के विधायक संजय सिंह ने लोगों को आश्वासन दिया कि बेकसूर के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाएगी वही जो दोषी है उन्हें किसी भी रूप में बख्शा नहीं जाएगा झगड़ा सिर्फ दो युवकों का झगड़ा था जिसे एक समुदाय का रूप दिया जा रहा है जोकि सरासर गलत है इस मौके पर इस मौके पर सतवीर पहलवान सरपंच शिवराज खटाना लक्ष्मण सिंह व्यापार मंडल संघ प्रधान मनोज बजरंगी हरि नंदा पार्षद जगबीर खटाना जगमिंदर खटाना जतन बीर राघव आदि मौजूद थे
